वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला आगामी 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भले ही शेड्यूल का ऐलान हो चुका है और पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले 10 टीमों में शामिल हैं, परंतु अभी तक पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत दौरे पर आएगी या फिर नहीं, इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। पाकिस्तान को 6 अक्टूबर को क्वालीफायर-1 के खिलाफ हैदराबाद में अपना पहला मुकाबला खेलकर अपने सफर की शुरुआत करना है।
दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत दौरे पर जाने के लिए अभी तक पाकिस्तान सरकार की तरफ से मंजूरी नहीं मिली है। इन सब के बीच एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। दरअसल पाकिस्तान वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले वेन्यू के आकलन के लिए एक सुरक्षा टीम भारत भेजने की योजना बना रहा है। यह सुरक्षा टीम ऐसे स्थलों का दौरा करेगी जहां पाकिस्तान को अपने मुकाबले खेलने हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,PCB के एक प्रवक्ता ने कहा कि, PCB को मैच स्थलों सहित भारत के किसी भी दौरे के लिए पाकिस्तान सरकार की मंजूरी लेनी पड़ती है। हम इसके लिए अपनी सरकार से संपर्क कर रहे हैं। जैसे ही हमें किसी प्रकार का दिशा निर्देश प्राप्त होगा हम इवेंट अथॉरिटी [ICC] को अपडेट कर देंगे। अभी स्थिति वैसी ही है जब ICC ने ड्राफ्ट शेड्यूल हमें सौंपा था और हमसे हमारी प्रतिक्रिया मांगी थी।
इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जहां अपने मुकाबले खेलने हैं। वहां पाकिस्तानी टीम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा दल भेजा जाएगा। जो जांच पड़ताल करेगी। यदि पाकिस्तान को किसी वेन्यू को लेकर सुरक्षा में कमी महसूस होगी तो वह ICC को सूचित करेगा।
बताते चलें कि, पीसीबी की तरफ से 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के खिलाफ होने वाले लीग स्टेज के मुकाबले को लेकर आपत्ति थी। इसके अलावा पाकिस्तान चेन्नई और बेंगलुरु के वेन्यू को लेकर भी राग अलाप रहा था। परंतु कोई ठोस कारण न देने के अभाव में BCCI और ICC ने वेन्यू बदलने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। चूंकि अब पाकिस्तान एक सुरक्षा दल भेजने की बात कर रहा है। इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि अब उसकी तरफ से कौन सा बखेड़ा खड़ा किया जाएगा।