पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आगामी एशिया कप 2023 और अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान के नवनियुक्त मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने कराची में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान टीमों की घोषणा की। उन्होंने स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को दोनों टीमों की अगुवाई सौंपी है, जबकि शादाब खान को उपकप्तान बनाया गया है। इसके अलावा सबसे बड़ी खबर यह है कि शान मसूद और इहसानुल्लाह को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।PCB टीम मैनेजमेंट ने फहीम अशरफ पर अपना भरोसा दिखाया है, जिनकी दोनों श्रृंखलाओं के लिए वापसी हुई है।
फहीम अशरफ का हाल का प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा है, उन्होंने अपना आखिरी वनडे मुकाबला पाकिस्तान के लिए साल 2021 में खेला था। जिसमें वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इसके अलावा हाल ही में खेले गए T20 मुकाबले में भी वह बेहतर स्कोर नहीं कर पाए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज के दौरान बतौर गेंदबाज केवल 1 विकेट चटकाया और बतौर बल्लेबाज तीन पारियों में 22, 27 और 1 रन बनाए। ऐसे में बगैर अच्छा प्रदर्शन के उन्हें बतौर ऑलराउंडर पाकिस्तान में जगह मिलने से प्रशंसकों से लेकर पूर्व क्रिकेटरों में उनके प्रदर्शन पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
हार्दिक की तरह खेलो
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने फहीम अशरफ को लेकर बयानबाजी की है। उनका मानना है कि अशरफ के लिए अब अपने आपको प्लेइंग इलेवन में स्थापित करने का सही समय आ गया है। उन्हें अपने आप को भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की तरह स्थापित करना होगा।कामरान अकमल ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बातचीत में कहा कि, व्हाइट बॉल क्रिकेट में भारतीय टीम हार्दिक पंड्या के बिना कभी पूरी नहीं होती। जब भी व्हाइट बाल क्रिकेट में भारतीय टीम की घोषणा होती है तो वह वहां मौजूद होते हैं। आप उनका रिकॉर्ड देखिए, उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से अपनी टीम को मुकाबले जिताए हैं। अब समय आ गया है कि फहीम अशरफ भी उनकी तरह प्रदर्शन करना शुरू करें।”
कामरान ने आगे कहा कि “अब बहुत समय हो गया है, उसे कुछ मैच्योरिटी दिखानी होगी। मैं चाहता हूं कि जब भी पाकिस्तान की व्हाइट बॉल क्रिकेट की घोषणा हो, तब फहीम अशरफ निश्चित रूप से उसके सदस्य हो। उन्हें खुद को हरफनमौला खिलाड़ी के तौर पर विकसित करना होगा। उन्हें यह जिम्मेदारी अपने कंधे पर लेनी होगी।”