एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी आमने-सामने हैं। जहां सोमवार को पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने भारत के खिलाफ विवादित बयान देकर इस प्रकरण को ज्वलंत मुद्दा बना दिया था। वहीं पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने इस रार को कम करने की कोशिश की है। दरअसल 4 फरवरी को बहरीन में पीसीबी चीफ नजम सेठी के कहने पर ACC की आपातकालीन बैठक बुलाई गई थी। जिसमें ACC के अध्यक्ष और BCCI के सचिव जयशाह ने शिरकत की थी।चूंकि इस मीटिंग में बाद भी BCCI भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने के मूड में नहीं है। जिस वजह से एशिया कप को मार्च में होने वाली ACC की एक और बैठक के बाद किसी न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट करने की बात कही गई है। भारत ही नहीं अब पाकिस्तान के भी कुछ खिलाड़ी ऐसा मानने लगे हैं कि, एशिया कप का पाकिस्तान से बाहर आयोजित होना ही बेहतर है।
एशिया कप के आयोजन को लेकर अब्दुल रज्जाक का बयान
अब्दुल रज्जाक ने कहा कि, “यदि एशिया कप 2023 को पाकिस्तान से हटाकर किसी न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट किया जाता है तो यह क्रिकेट और क्रिकेटर्स दोनों के लिए बेहतर होगा। क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच ICC टूर्नामेंट के अतिरिक्त क्रिकेट मैच नहीं खेले जाते हैं इस वजह से एशिया कप का दुबई या कहीं और शिफ्ट कर देना सही है।” अब्दुल रज्जाक ने आगे कहा कि,”इस टूर्नामेंट का आयोजन होना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो अच्छा नहीं होगा। दोनों बोर्ड को आमने-सामने बैठकर आपसी मसले को सुलझाना चाहिए ताकि एशिया कप का विवाद खत्म हो जाए।”
इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन खालिद महमूद ने भी एशिया कप के आयोजन को लेकर बयानबाजी की है। उनका कहना है कि, ICC को अपने ताकत का इस्तेमाल करना चाहिए और BCCI पर टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए दबाव बनाना चाहिए। क्योंकि अगर हम बिना टीम इंडिया के एशिया कप का आयोजन करते हैं। तो कई स्पॉन्सर पीछे हट जाएंगे और पैसा नहीं आएगा। जिस वजह से हमें भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।
PCB और BCCI की तनातनी
ICC के फ्यूचर प्रोग्राम के मुताबिक,एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में होना है।परंतु BCCI ने एशियन क्रिकेट काउंसिल से साफ कर दिया है कि भारत सरकार टीम इंडिया को सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान का दौरा करने की इजाजत नहीं दे रही है। जिस कारण भारत चाहता है कि एशिया कप को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट कर दिया जाए। परन्तु पीसीबी का कहना है कि यदि भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं आती है तो पाकिस्तान भारत की मेजबानी में आयोजित ICC वनडे विश्वकप 2023 का बहिष्कार करेगा।