ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन इसी साल के अंत में होना है। भारत में आयोजित होने वाले इस वर्ल्ड कप को लेकर अभी तक आधिकारिक शेड्यूल का ऐलान नहीं हो पाया है। आमूमन यह देखा जाता है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा किसी भी ICC इवेंट के शेड्यूल का ऐलान काफी पहले कर दिया जाता है। परंतु अब इस टूर्नामेंट को महज 5 महीने बचे हैं। फिर भी अभी तक शेड्यूल का अधिकारी का ऐलान नहीं हो सका है। वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान न होने के पीछे की वजह भी सामने आई है।
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा होने में अड़ंगा लगा रखा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के खिलाफ विश्व कप 2023 के लीग मैच में खेलने के लिए अपनी सहमति नहीं दी है। जो वर्ल्ड कप के शेड्यूल के ऐलान में हो रही देरी के मुख्य कारणों में से एक है।
15 अक्टूबर को भारत-पाक मैच होने की संभावना
चूंकि भारत की मेजबानी में इस टूर्नामेंट का आयोजन होना है। इसलिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस इवेंट के लिए अपना ड्राफ्ट शेड्यूल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सामने सौंप दिया है। ड्राफ्ट शेड्यूल टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाले सभी देशों के फीडबैक के लिए ICC के पास भेजा जाता है। परंतु खबर यह आ रही है कि PCB ने अभी तक इसे स्वीकार नहीं किया है। आगामी 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। जबकि 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी।
द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान का विदेश मंत्रालय अभी तक अहमदाबाद में होने वाले मुकाबले के लिए अपनी मंजूरी नहीं दे पाया है। दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ICC से अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा की गारंटी चाहता है। संभावित शेड्यूल के अनुसार पाकिस्तान के 8 और मुकाबले हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता में खेले जाएंगे। पाकिस्तान को लीग स्टेज में अपना मैच अहमदाबाद में खेलने से भले ही आपत्ति है। परंतु उसे फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले ज्जाने को लेकर कोई दिक्कत नहीं है।