Homeफीचर्डवर्ल्ड कप से पहले मुश्किल में पाकिस्तान,अब तक भारत दौरे पर आ...

संबंधित खबरें

वर्ल्ड कप से पहले मुश्किल में पाकिस्तान,अब तक भारत दौरे पर आ जाना था परंतु अभी तक…

क्रिकेट के महाकुंभ को लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुका है,वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब महज 10 दिनों का वक्त बाकी है। उससे पहले वर्ल्ड कप 2023 की प्रबल दावेदार पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वीजा संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, परंतु अब उसके लिए एक सुखद खबर सामने आई है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए आज वीजा जारी कर दिया जाएगा। पहले से तय शेड्यूल के मुताबिक आज पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत दौरे पर आ जाना था, परंतु दुर्भाग्य वश पाकिस्तान अभी तक भारत नहीं आ पाया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,पाकिस्तान को भारतीय दूतावास के द्वारा आज नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मिल जाएगा। जिसकी बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए वीजा जारी कर दिया जाएगा। पाकिस्तान को टाइम समय पर वीजा नहीं मिलने को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC के सामने अपनी बात रखी थी। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने BCCI से हस्तक्षेप करते हुए इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की बात कही थी। बहरहाल पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आज वीजा मिल जाएगा और संभवत: वह कल भारत दौरे पर आ जाएगी।

बताते चलें कि, पाकिस्तान आगामी वनडे वर्ल्ड कप में अपने सफ़र की शुरुआत 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ करेगा। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान अपने दूसरे मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ेगा। यह मैच भी 10 अक्टूबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा। इसके बाद तीसरे मुकाबले में आगामी 14 अक्टूबर को उसकी भिड़ंत चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से होगी। भारत और पाकिस्तान का यह मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

हालांकि, वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले पाकिस्तान 29 सितंबर को अपने पहले वार्म-अप मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना करेगी। जबकि वह अपना दूसरा वार्म-अप मैच वर्ल्ड कप शुरू होने से 2 दिन पहले आस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में खेलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय