Homeफीचर्डभारत से हारकर मुसीबत में पाकिस्तान,हारिस रऊफ सहित तीन खिलाड़ी हो सकते...

संबंधित खबरें

भारत से हारकर मुसीबत में पाकिस्तान,हारिस रऊफ सहित तीन खिलाड़ी हो सकते हैं टूर्नामेंट से बाहर

रविवार और सोमवार को मिलाकर कुल दो दिनों में संपन्न हुए भारत बनाम पाकिस्तान मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से मात दी है। भारत से इतने बड़े अंतर से हारने के बाद पाकिस्तान को सुपर-4 में बड़ा झटका तो लगा ही है। परंतु उससे बड़ा घाव उसे उसके तीन खिलाड़ियों के चोटिल होने से लगा है। दरअसल भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज हारिस रऊफ और नसीम शाह बुरी तरीके से घायल हो गए हैं। इन दोनों का अब एशिया कप के बाकी के मुकाबले में खेलना तय नहीं है। इसके अलावा पाकिस्तान के बल्लेबाज आगा सलमान भी अस्पताल में है। उनके भी इस टूर्नामेंट से बाहर होने की संभावनाएं हैं।

गौरतलब है कि,पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ रविवार को ही चोटिल होकर बाहर हो गए थे। वह सोमवार को यानी रिजर्व डे के दिन नहीं खेल पाए थे। इसके अलावा नसीम शाह को भारतीय पारी के 49वें ओवर में समस्याओं का सामना करना पड़ा जिसके चलते वह मैदान से बाहर चले गए। इस दौरान वह पाकिस्तान की पारी के वक्त बल्लेबाजी करने के लिए भी मैदान पर नहीं आ सके। इसलिए इन दोनों खिलाड़ियों की चोट गंभीर बताई जा रही है। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी है कि पाकिस्तान की मेडिकल टीम इन दोनों गेंदबाजों के फिटनेस पर नजर रख रही है।

बताते चलें कि,अपने खिलाड़ियों के चोट की गंभीरता को देखते हुए पाकिस्तान ने बैकअप प्लेयर्स को श्रीलंका बुला लिया है। बैकअप प्लेयर के तौर पर पाकिस्तान ने शाहनवाज ढानी और जमन खान को श्रीलंका बुलाया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को हारिस रऊफ और नसीम शाह के फिटनेस को लेकर अपडेट सामने आएगी। यदि यह खिलाड़ी चोट के चलते एशिया कप 2023 के बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हैं, तो शाहनवाज ढानी और जमन खान इनकी जगह लेंगे।

वहीं बल्लेबाजी की बात करें, तो पाकिस्तान के आगा सलमान रिजर्व डे के दिन रवींद्र जडेजा के सामने बगैर हेलमेट लगाए बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी रवींद्र जडेजा की एक गेंद उनके आंख के ठीक नीचे लगी और खून निकलने लगा। हालांकि आगा सलमान ने उस दौरान मेडिकल टीम से थोड़ा बहुत ट्रीटमेंट लेकर अपना बल्लेबाजी करना जारी रखा। परंतु मैच के बाद वह अस्पताल में एडमिट है। इसलिए उनका भी आगे के मुकाबलों में खेलना संदिग्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय