Homeफीचर्डवर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका? शुरुआती मुकाबलों में...

संबंधित खबरें

वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका? शुरुआती मुकाबलों में स्टार गेंदबाज के खेलने पर संशय

सुपर 4 की जंग में बृहस्पतिवार को श्रीलंका के हाथों दो विकेट से हारकर पाकिस्तान का एशिया कप 2023 का फाइनल खेलने का सपना चूर-चूर हो गया है।पाकिस्तानी खिलाड़ियों से लेकर उनके प्रशंसक तक सब चाहते थे कि, भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाए। परंतु अब ऐसा नहीं होने वाला है। क्योंकि गतचैंपियन श्रीलंका ने यह बता दिया है कि, एशियाई कंडीशंस में अभी भी उनकी धाक मजबूत है।और वह अपनी ट्रॉफी बचाने के लिए अंतिम समय तक लड़ने वाले हैं। मतलब अब भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत वर्ल्ड कप 2023 में ही होने वाली है। जहां दोनों टीमें 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।

वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज नसीम शाह के दाएं हाथ में चोट लगी है। परंतु उनके रिकवरी को लेकर PCB की तरफ से अभी तक किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है। नसीम शाह वर्ल्ड कप में शुरुआती मुकाबले खेल पाएंगे या फिर नहीं इसको लेकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम असमंजस की स्थिति में हैं। एशिया कप 2023 से बाहर होने के बाद कप्तान बाबर आजम, हारिस रऊफ के वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर तो आश्वस्त हैं, परन्तु वह नसीम शाह को लेकर संशय में नजर आए।

एशिया कप से बाहर होने के बाद बाबर आजम ने कहा कि,मैं आपको बाद में बताऊंगा। मैं आपको अभी अपने बैक-अप प्लान के बारे में नहीं बताऊंगा।लेकिन हारिस रऊफ कहीं बढ़िया स्थिति में हैं। उनको केवल छोटी सी साइड इंजरी है, लेकिन वह वर्ल्ड कप के लिए समय पर रिकवर हो रहे हैं। नसीम शाह भी इसी तरह… वे कुछ मैच नहीं खेल पाए हैं,मुझे नहीं पता कि उनके रिहैब में कितना समय लगेगा, लेकिन मेरी राय में, नसीम शाह वर्ल्ड कप में बाद के मैचों में हिस्सा लेंगे। खैर, देखते हैं।”

बताते चलें कि, आगामी वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अपने सफ़र की शुरुआत 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ हैदराबाद में अपना पहला मुकाबला खेलकर करेगा।इसके बाद इसी मैदान पर 10 अक्टूबर को वह श्रीलंका से भिड़ने वाली है। इसके अलावा 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय