HomeT20 World Cup‘पाकिस्तान एक ऐसी टीम है..’, IND vs PAK मुकाबले से पहले हार्दिक...

संबंधित खबरें

‘पाकिस्तान एक ऐसी टीम है..’, IND vs PAK मुकाबले से पहले हार्दिक पांड्या ने कही बड़ी बात

आगामी 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप का 19वां मैच खेला जाएगा, इससे पहले टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का एक बडा बयान सामने आया है, जो सोशल मीडिया की सुर्खिायां बना हुआ है। पांड्या ने अपने बयान में पाकिस्तान के खिलाफ हुए पिछले मुकाबलों को लेकर अपनी मंशा व्यक्त की।

हार्दिक पांड्या का बड़ा बयान

दरअसल, हार्दिक पांड्या का अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में काफी लंबा करियर रहा है और वे कई विश्व स्तरीय मुकाबले खेल चुके हैं, पांड्या ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ बहुत मैच खेले जिस दौरान हार्दिक का परफोर्मेंश काफी अच्छा रहा। इसको लेकर इस हरफनमौला खिलाड़ी ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा, “मेरे लिए, बड़े खेलों में खड़ा होना बहुत रोमांचक है, मुझे यह एक्स्ट्रा स्पेशल लगता है और पाकिस्तान एक ऐसी टीम है जहां मैं बहुत भाग्यशाली रहा हूं। मैं कई खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम रहा हूं।”

देखें पाकिस्तान की खस्ता स्थिति

आपको बता दें, पाकिस्तान टीम दुनियां की पांचवी सबसे बड़ी टीम है और इस टी20 मुकाबले के दौरान इस टीम की शुरूआत काफी खस्ता दिखाई दी। क्योंकि अपने शुरूआती मुकाबले में पाक को एक नई अमेरिकी टीम से भारी शिकश्त का सामना करना पड़ा। वहीं अब इसका सामना 09 जून को भारत के बब्बर शेरों से होनो जा रहा है इस दौरान देखना है कि विपक्षी टीम के खिलाड़ी भारतियों से टक्क ले पाएंगे या नहीं?

अमेरिकी टीम का जलवा

हम अगर अमेरिका टीम की बात करें तो इसने टी20 के इसी सीजन में डेब्यू किया है और डेब्यू के दौरान इस नई नवेली टीम की स्थिति काफी सुद्रढ दिखाई दी ये हम इसलिए कह रहे हैं कि अपने डेब्यू सीजन के दौरान USA टी अब तक दो मुकाबले खेल चुकी है और दोनों ही जीतनें में कामयाब रही पहला कनाडा से 7 विकेट से जीता और दूसरा मुकाबला पाकिस्तान से 5 रनो से झपट लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय