न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान दौरे के लिए अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा नवंबर 2018 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाले स्पिनर ईश सोढी की कीवी टीम में वापसी हुई है। वहीं विकेट कीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को भी दोबारा मौका दिया गया है।
पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज आगामी 26 दिसंबर से शुरू हो रही है।करीब 4 साल बाद वापसी करने वाले ईश सोढ़ी ने न्यूजीलैंड के लिए व्हाइट-बॉल क्रिकेट में 125 मुकाबले खेले हैं। और वह T20 टीम में एक मुख्य आधार मानें जाते हैं। हाल ही में वह टी-20 क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बने हैं। इसके अलावा सोढ़ी ने अभी तक न्यूजीलैंड की तरफ से 17 टेस्ट मैचों में 41 विकेट व 37 एकदिवसीय मैचों में 48 विकेट चटकाए हैं।वहीं ग्लेन फिलिप्स ने जनवरी 2020 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना एकमात्र टेस्ट मैच खेला है।जिसकी पहली पारी में उन्होंने अर्धशतक जमाया था।
पाकिस्तान दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम
टिम साउदी (सी),माइकल ब्रेसवेल,टॉम ब्लंडेल (wk),डेवोन कॉनवे,मैट हेनरी,टॉम लैथम,डेरिल मिशेल,हेनरी निकोल्स,एजाज पटेल,ग्लेन फिलिप्स,ईश सोढ़ी,ब्लेयर टिकनर,नील वैगनर,केन विलियमसन,विल यंग।