Homeफीचर्डपाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपने स्क्वॉड का किया ऐलान,...

संबंधित खबरें

पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपने स्क्वॉड का किया ऐलान, स्टार गेंदबाज हुआ बाहर, देखिए पूरा स्क्वॉड

पाकिस्तान ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।PCB ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड के नेतृत्व की जिम्मेदारी बाबर आजम को सौंपी है।15 सदस्यीय स्क्वॉड में चोटिल होने के चलते तेज गेंदबाज नसीम शाह को जगह नहीं मिली है। नसीम शाह एशिया कप 2023 के दौरान चोटिल हुए थे।उनके स्थान पर हसन अली को टीम में शामिल किया गया है। हसन अली जून 2022 से पाकिस्तान की वनडे टीम से बाहर थे। नसीम शाह के चोटिल होने पर पाकिस्तान को मजबूरन उन्हें अपने स्क्वॉड का हिस्सा बनाना पड़ा है। हालांकि उनके पास पर्याप्त अनुभव है, उन्होंने 60 वनडे मुकाबले में 91 विकेट चटकाए हैं।

वहीं दूसरी तरफ चोटिल होने के बावजूद हारिस रऊफ पाकिस्तान की टीम का हिस्सा हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक वीडियो जारी करते हुए अपने वर्ल्ड कप स्क्वॉड के खिलाड़ियों की घोषणा की है।

https://x.com/TheRealPCB/status/1705105682721386735?s=20

दरअसल वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम के ऐलान करने का अंतिम तारीख 28 सितंबर है। जिसको अब केवल एक सप्ताह का वक्त बचा है। भारत समेत इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाली कई टीमों ने पहले ही अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया था। परन्तु पाकिस्तान के इतना देरी करने का कारण उनके चोटिल गेंदबाजों को बताया जा रहा था। PCB को यह उम्मीद थी कि नसीम शाह और हारिस राऊफ आगामी वनडे वर्ल्डकप तक फिट हो जाएंगे। परंतु पाकिस्तान ने अब नसीम शाह के वर्ल्ड कप से पहले फिट होने की उम्मीद छोड़ दी है। हालांकि पाकिस्तान यह मानकर चल रहा है कि, हारिस राऊफ तब तक पूरी तरीके से फिट हो जाएंगे।

बताते चलें कि, पाकिस्तान के टीम का ऐलान करने के साथ वर्ल्ड कप 2023 में प्रतिभाग करने वाली 10 में से 8 टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। अब केवल बांग्लादेश और श्रीलंका के द्वारा वर्ल्ड कप के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान किया जाना बाकी है। वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत आगामी 5 अक्टूबर से हो रहा है। जहां पाकिस्तान अपने सफ़र की शुरुआत 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अपना पहला मैच खेलकर करेगा।

विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान की स्क्वॉड

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ,हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय