गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जिसमें पाकिस्तानी बल्लेबाज सऊद शकील ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सऊद शकील ने पहली पारी में बेहतरीन प्रदर्शन किया और बिना विकेट खोए 208 रनों का शानदार दोहरा शतक लगाया।उन्होंने अपनी सराहनीय पारी के दौरान 361 गेंदों का सामना किया और 19 चौके लगाए।सऊद शकील का यह टेस्ट क्रिकेट में पहला दोहरा शतक था। जिसके बदौलत पाकिस्तान ने श्रीलंका पर बड़ी बढ़त हासिल कर ली तथा पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए।
इस पारी के साथ ही उन्होंने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। वह श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैचों में दोहरा शतक लगाने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले, श्रीलंका में किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी द्वारा खेली गई सबसे बड़ी टेस्ट पारी का रिकॉर्ड ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज के नाम था। हफीज ने 2012 में कोलंबो के SSC ग्राउंड में आयोजित टेस्ट मैच के दौरान 196 रन बनाए थे। इसके अलावा शकील क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में दोहरा शतक लगाने वाले पाकिस्तान के 23वें बल्लेबाज भी बन गए हैं।
लगातार 11 मैचों में बनाए सर्वाधिक रन
इतना ही नहीं, शकील के नाम 11 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। उन्होंने पिछले 11 मुकाबलों में 788 रन बनाए हैं। जिसके चलते शकील ने अब्दुल्ला शफीक को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए लगातार 11 मुकाबले में 720 रन बनाए थे।इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जावेद मियांदाद हैं, जिन्होंने 654 रन बनाए हैं। 28 वर्षीय साऊद शकील ने पिछले 6 मैचों के 11 पारियों में दो शतक और पांच अर्धशतक जड़े हैं। जिसके चलते उनका औसत इस समय 98.50 का हो गया है। वह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन के 99.94 के औसत के बेहद करीब हैं।
वहीं गॉल टेस्ट में चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है। जहां श्रीलंका मेहमान टीम से 55 रन पीछे है।पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 461 रन बनाए थे। जिसके जवाब में श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में लंच ब्रेक तक 3 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए हैं।