न्यूजीलैंड की मेजबानी में पाकिस्तान टीम तीसरा टी20 मैच 17 जनवरी को खेलने जा रही है। तीसरे मैच से एक दिन पहले पाक ने अपनी प्लेइंग-11 का एलान कर दिया है। इस श्रृंखला के पहले दोनों मैचों में हार के चलते पाक टीम संकट की घड़ी से गुजर रही है। वहीं दूसरे मैच के बाद टीम के एक धाकड़ खिलाड़ी अब्बास अफरीदी पेट की मांसपेशियों में खिचाव के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। इनके स्थान पर एक नए खिलाड़ी के चयन की खबर सामने आ रही है, साथ ही प्लेइंग-11 में भी काफी बड़े बदलाव हुए हैं।
अब्बास अफरीदी का स्थान लेंगे जमां खान
पाकिस्तान टीम नए कप्तान शाहीन शाह अफरीदी की मेजबानी में जीत के लिए तरस रही है, इसी जीत की उम्मीद को लेकर टीम में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं। वहीं इंजरी के कारण गेंदबाज अब्बास अफरीदी तीसरे मैच से बाहर हो गए हैं, इनके स्थान पर अब जमां खान प्लेइंग-11 में गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा टीम में दो और बड़े बदलाव किए गए हैं।
पाक टीम में हुए दो और भयंकर बदलाव
इस पांच मैचों की श्रृंखला को जीतने के लिए पाकिस्तान टीम को शेष बचे तीनों मैच लगातार जीतने होंगे। इसको लेकर प्लेइंग-11 में जो बड़े बदलाव किए गए हैं वे कुछ इस प्रकार हैं। इस तीसरे मुकाबले के दौरान पाकिस्तान टीम में अब ओसामा मीर और आमेर जमाल को बाहर का रास्ता दिखाते हुए, दो नए जूनियर खिलाड़ी मो. नवाज और मो. वसीम को टीम में एंट्री दी गई है। हालांकि इस दौरान न्यूजीलैंड टीम अगर एक मैच और जीत जाती है तो इस सीरीज पर उसका कब्जा हो जाएगा। वहीं पाकिस्तान का यह श्रृंखला जीतने का सपना भी धराशायी हो जाएगा।