न्यूजीलैंड की मेजबानी में पाकिस्तान पांच टी20 मैचों की श्रृंखला खेल रहा है, पहले दो मैचों के दौरान पाक टीम को भारी हार का सामना करना पड़ा है, जिससे पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है। वहीं अब तीसरे मैच से पहले पाक के एक जाँबाज खिलाड़ी अब्बास अफरीदी(गेंदबाज) टीम से बाहर हो गये हैं। जिसके चलते टीम को एक और झटका लगा है
पाक टीम में अब्बस का योगदान
जी हां, पाकिस्तान न्यूजीलैंड की मेजबानी में तीसरा टी20 मैच 17 जनवरी को खेलने जा रहा है। इससे पहले पाक के एक धाकड़ गेंदबाज अब्बास अफरीदी कुछ निजी समस्या के चलते मैच से बाहर हो गए हैं। पहले दो मुकाबलों के दौरान न्यूजीलैंड के 5 विकेट लेकर अब्बास ने काफी अच्छा रोल अदा किया है जिसके पहले मुकाबले में इन्होंने 34 रन देकर तीन विकेट लिए वहीं दूसरे मुकाबले में 43 रन देकर दो विकेट लिए। इनके इस प्रदर्शन नें न्यूजीलैंड टीम के लिए दहशतगर्दी का भी काम किया है। वहीं इनके टीम से बाहर जाने पर कहीं-न-कहीं पाकिस्तान टीम को भी झटका लगा है।
इस समस्या के चलते अब्बास हुए बाहर
आपको बता दें, कुछ सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आ रही है कि अब्बास अफरीदी के पेट की मांसपेशियों में खिचाव के कारण इन्हें खेलने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। जिसके चलते यह टीम से बाहर हुए हैं और अब तीसरा मैच नहीं खेल पाएंगे और पीसीबी यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी अब्बास को लेकर सोशल मीडिया पर यही जानकारी साझा की है।
नए कप्तान की मेजबानी में पाक को जीत की तलाश
बाबर आजम के तीनों प्रारूपों से कप्तानी छोड़ने के बाद शाहीन शाह अफरीदी को पीसीबी टी20 का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। नए कप्तान की मेजबानी में पाक टीम तीसरे मुकाबले के दौरान जीत की तलाश कर रही है, वहीं अब देखना यह है कि अब्बास अफरीदी के स्थान पर किस गेंदबाज को चयनित किया जाता है और अब टीम का आगे का प्रदर्शन कैसा रहने वाला है।