Homeफीचर्डPAK vs AUS: मो. हफीज को फ्लाइट में चढ़ने से रोका गया,...

संबंधित खबरें

PAK vs AUS: मो. हफीज को फ्लाइट में चढ़ने से रोका गया, कंगारूओं ने पाक टीम के डायरेक्टर के साथ किया अजीब बर्ताव?

पड़ोसी देश पाकिस्तान तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने के लिए इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। उसके लिए अभी तक यह दौरा अच्छा नहीं रहा है। क्योंकि पाकिस्तान को पिछले दो टेस्ट मैचों में बुरी तरीके से कंगारूओं से हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरे का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। जिसमें पाकिस्तानी टीम की कोशिश पूरा दमखम लगने पर होगी। क्योंकि वह 3-0 से हार का सामना नहीं करना चाहेंगे।

परंतु उससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर और टीम के अंतरिम कोच की भूमिका निभा रहे मोहम्मद हफीज के साथ एक अनहोनी घटना घटी है। दरअसल मोहम्मद हफीज को सिडनी की फ्लाइट पर चढ़ने से रोक दिया गया। जिसके बाद बवाल मचा गया। आइए जान लेते हैं कि, पूरा माजरा क्या है?

दरअसल तीसरे टेस्ट मैच के लिए हाफिज ने अपनी फ्लाइट मिस कर दी, जहां उन्हें टीम के साथ मेलबर्न से सिडनी जाना था। जियो न्यूज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अंतरिम कोच हफीज अपनी वाइफ के साथ सिडनी जाने के लिए मेलबॉर्न एयरपोर्ट पर पहुंचे जरूर थे, परंतु हफीज वक्त पर एयरपोर्ट नहीं पहुंच सके थे, जिसके चलते स्टाफ ने उन्हें फ्लाइट पर चढ़ने से रोक दिया और वह अपने टीम के खिलाड़ियों के साथ नहीं जा सके, हालांकि इस असुविधा के बावजूद बाद में वह दूसरी फ्लाइट लेकर सिडनी पहुंचे हैं।

वहीं इस टेस्ट सीरीज की बात करें, पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 360 रनों से करारी शिकस्त दी थी। जबकि मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 79 रनों से अपने नाम किया है। ऐसे में पाकिस्तान के लिए तीसरा टेस्ट मैच बेहद अहम है। क्योंकि तीसरा टेस्ट मैच हारने की दशा में उसे क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय