Homeworld cup 2023PAK VS AFG:बाबर आजम ने बताए शर्मनाक हार के कारण,कहा- 'हम अच्छी...

संबंधित खबरें

PAK VS AFG:बाबर आजम ने बताए शर्मनाक हार के कारण,कहा- ‘हम अच्छी क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, गेंदबाजी और फील्डिंग में….

सोमवार को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने एक और बड़ा उलटफेर करते हुए वर्ल्ड कप 2023 के 22 वें मुकाबले में पाकिस्तान को 8 विकेट से पटखनी दी है।अफगानिस्तान के द्वारा यह इस वर्ल्ड कप में किया गया दूसरा बड़ा उलटफेर है।इससे पहले उसने गत चैपिंयन इंग्लैंड को हराया था।चेन्नई में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए थे।जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने कमाल की बैंटिग की और महज 2 विकेट खोकर 286 रन बनाते हुए मुकाबले में जीत दर्ज की।

इस दौरान अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों इब्राहिम जादरान ने 113 गेंदों पर 87 रन बनाए और रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 53 गेंदों पर 65 रन बनाकर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।अफगानिस्तान से मिली इस हार से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम काफी निराश नजर आए,उन्होने पाक टीम को मिली इस हार के कारणों का खुलासा किया है।

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि, “हमारे पास अच्छा स्कोर था, लेकिन गेंदबाजी में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके, क्योंकि हम बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले रहे थे। विश्व कप में, यदि आप एक विभाग में भी अच्छे नहीं हैं, तो आप हार जाते हैं। हमने गेंदबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की, लेकिन हम विकेट नहीं ले सके।”

अपनी टीम की कमियों को उजागर के अलावा पाक कप्तान ने इस बड़ी जीत के लिए अफगानिस्तान को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें इस जीत का श्रेय भी दिया।बाबार आजम ने आगे कहा कि, ‘हम अच्छी क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, (खासकर) गेंदबाजी और फील्डिंग में,दूसरी पारी में भी पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही थी।उनके बल्लेबाजों पर कोई दबाव नहीं था।उन्होने अच्छा क्रिकेट खेला।”

फिलहाल अफगानिस्तान से मिली इस हार के बाद पाकिस्तान की हालत खस्ता नजर आ रही है।वह इस समय अंकतालिका में 5 वें पायदान पर हैं।यह उनकी लगातार तीसरी हार है।पकिस्तान को मिली यह हार उनके मनोबल को गिराने वाला है,क्योंकि अफगानिस्तान जैसी अपेक्षाकृत कमजोर मानी जाने वाली इस टीम से हारकर वापसी करना उनके लिए मुश्किलों भरा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय