Homeफीचर्डSL दौरे के लिए PAK टीम का हुआ ऐलान, दोबारा Test क्रिकेट...

संबंधित खबरें

SL दौरे के लिए PAK टीम का हुआ ऐलान, दोबारा Test क्रिकेट में वापसी करने को तैयार अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अपने 16 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच यह दो टेस्ट मैच WTC 2023-25 चक्र के अंतर्गत खेले जाएंगे। पहले इस टेस्ट सीरीज के दौरान पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच सीमित ओवर प्रारूप का भी एक श्रृंखला कराने की बात चल रही थी। परंतु एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर दोनों बोर्डों में हुई अनबन के बाद PCB और SLC के बीच आपसी सहमति नहीं बन पाई। जिस वजह से यह सीरीज नहीं कराई जा सकी।

इन सबके बीच पाकिस्तान के 16 सदस्यीय स्क्वॉड में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की करीब एक साल के लम्बे अंतराल के बाद टेस्ट क्रिकेट में दोबारा वापसी हुई है। जिसको लेकर खुशी जताते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा कि, मैं पाकिस्तान टेस्ट टीम में एक साल बाद वापसी करने को लेकर काफी खुश हूं। मैंने पिछले एक साल तक टेस्ट क्रिकेट को काफी मिस किया है, यह मेरे लिए काफी मुश्किल था कि मैं इस फॉर्मेट से दूर रहा।इसके अलावा दो अन्य अनकैप्ड बल्लेबाज मोहम्मद हुरैरा और बैटिंग ऑलराउंडर आमिर जमाल को भी टीम में शामिल किया गया है।

8 साल बाद श्रीलंका दौरे पर जाएगी पाक टीम

टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने के लिए आगामी 9 जुलाई को पाकिस्तान टीम श्रीलंका के लिए रवाना होगी। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए साल 2015 के बाद यह पहला मौका है। जब वह श्रीलंका जा रही है। पाकिस्तान टीम ने आखिरी बार 2015 में श्रीलंका का दौरा किया था। उस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी। जिसे पाकिस्तान ने 2-1 से जीता था। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अभी तक शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है। परंतु उससे पहले ही पाकिस्तान टीम ने 16 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा करते हुए यह दिखा दिया है कि वह इस टेस्ट सीरीज को लेकर कितने अधिक उत्साहित हैं। ‌

श्रीलंका दौरे के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उप-कप्तान और विकेटकीपर), आमेर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय