एशिया कप 2023 की मेजबानी का जिम्मा पाकिस्तान को सौंपा गया है। परंतु ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे पर न जाने की स्थिति में इस टूर्नामेंट को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जयशाह ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करने वाली है।
इस बीच दोनों टीमों के पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों के बीच एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर एक जुबानी जंग चल रही है। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान में एशिया कप का आयोजन न होने की स्थिति में इसे श्रीलंका में कराए जाने की बात कही थी। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
भारत को नहीं जाना चाहिए पाकिस्तान
टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि भारत को एशिया कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाना चाहिए। भज्जी ने इसके पीछे का तर्क दिया कि वहां बहुत खतरा है क्योंकि पाकिस्तान के लोग खुद ही अपने देश में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में भज्जी ने कहा कि, “भारत को पाकिस्तान की यात्रा क्यों करनी चाहिए जब वहां के लोग खुद सुरक्षित नहीं हैं। हम पार्क यात्रा का जोखिम क्यों उठा रहे हैं। जब पाकिस्तान के मूल निवासी अपने देश में सुरक्षित महसूस नहीं करते।”हरभजन सिंह इस समय दोहा में आयोजित लीजेंड्स क्रिकेट लीग में हिस्सा ले रहे हैं।
PCB चीफ ICC के सामने लगाएंगे गुहार
एशिया कप के आयोजन को लेकर करीब 1 माह पूर्व पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी ने ACC के अध्यक्ष जयशाह से मुलाकात की थी। जिसके बाद यह कहा गया था कि मार्च में एक और बैठक के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। ICC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और बोर्ड की एक बैठक इसी महीने संपन्न होने जा रही है। इस बैठक में नजम सेठी एशियन क्रिकेट काउंसिल और ICC के सामने एशिया कप की मेजबानी का मुद्दा उठाएंगे।