Homeworld cup 2023World Cup 2023 के लिए PAK को मिला वीजा, जाने कब तक...

संबंधित खबरें

World Cup 2023 के लिए PAK को मिला वीजा, जाने कब तक भारत आ पाएंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी

पाकिस्तान के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत आने का वीजा मिल गया है। पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान को भी वर्ल्ड कप के लिए वीजा मिल गया है। जिसके चलते अब इन दोनों टीमों का भारत आने का रास्ता साफ हो गया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बुधवार यानी 27 सितंबर तक हैदराबाद पहुंचना है, जहां वह अपना पहला वार्म-अप मैच खेलेगी। पाकिस्तान को वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले दो वार्म-अप मुकाबले खेलने हैं। जिसके लिए उसे वीजा मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीजा मिलने में देरी होने से PCB काफी नाराज था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मसले को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सामने अपनी नाराजगी जाहिर की थी।उस दौरान PCB ने ICC से यह कहा था कि, वीजा मिलने में देरी होने के चलते उनके वर्ल्ड कप की तैयारियों पर असर पड़ रहा है। जिसे संज्ञान में लेते हुए वीजा मिलने के रास्ते में आने वाली समस्या को खत्म किया गया।

बताते चलें कि,भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत आगामी 5 अक्टूबर से हो रही है। जिसका उद्घाटन मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा।पाकिस्तान आगामी वनडे वर्ल्ड कप में अपने सफ़र की शुरुआत 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ करेगा। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान अपने दूसरे मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ेगा। यह मैच भी 10 अक्टूबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

पाकिस्तान अपने तीसरे मुकाबले में आगामी 14 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से भिड़ेगा। भारत और पाकिस्तान का यह मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।हालांकि, वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले पाकिस्तान 29 सितंबर को अपने पहले वार्म-अप मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना करेगी। जबकि वह अपना दूसरा वार्म-अप मैच वर्ल्ड कप शुरू होने से 2 दिन पहले (3 अक्टूबर को) आस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में खेलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय