Homeफीचर्डपैट कमिंस के एक बयान से Australian Team को स्पॉन्सर करने से...

संबंधित खबरें

पैट कमिंस के एक बयान से Australian Team को स्पॉन्सर करने से alinta ने खींचे हाथ, क्या CA को होगा भारी नुकसान?

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को आगामी 7 जून को भारत के खिलाफ इंग्लैंड के द ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है। उसके बाद 16 जून से ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के खिलाफ बहुप्रतीक्षित एशेज श्रृंखला में हिस्सा लेगी। उससे पहले ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम और उसके बोर्ड को एक मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।

दरअसल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के स्पांसर एलिंटा एनर्जी ने अपने स्पॉन्सरशिप एग्रीमेंट को इसी वर्ष जून में खत्म करने का निर्णय लिया है। जिस कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम को जून के बाद दूसरे स्पांसर की जरूरत होगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को समय से दूसरा प्रायोजक नहीं मिला तो उसे भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

कप्तान पैंट कमिंस का बयान

दरअसल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान पैटकमिंस ने पिछले दिनों एक बयान दिया था। जिसे एलिंटा एनर्जी के स्पॉन्सरशिप से हटने के बाद जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।News.com.au की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले वर्ष पैट कमिंस ने नौ न्यूज़पेपर के सामने अपनी बात रखते हुए कहा था कि,अब समय आ गया है कि क्रिकेट के क्षेत्र में किसको लाना है।जब स्पॉन्सर जैसे निर्णय लिए जाते हैं। तो पर्यावरण जैसे मसलों को केंद्र में रखना चाहिए। पैट कमिंस का यह बयान एलिंटा एनर्जी की पैरंट कंपनी पायनीर सेल होल्डिंग के ऊपर था। जो ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक कार्बन उत्सर्जन करती है।

गौरतलब है कि आस्ट्रेलिया में जलवायु परिवर्तन को मद्देनजर रखते हुए एक बड़ा कदम उठाया गया है। ऑस्ट्रेलिया की संसद ने देश में 2030 तक कार्बन के उत्सर्जन में 43% की कटौती करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया 2050 तक अपने देश में कार्बन उत्सर्जन को शून्य पर लाने के लिए संकल्पबद्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय