ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच अगले सप्ताह से शुरू हो रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में चोटिल होने के चलते तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को जगह नहीं मिल पाई है। पहले टेस्ट मैच के लिए आस्ट्रेलिया ने 14 सदस्यों वाली टीम का चयन किया है। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने जा रहे टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आगामी 17 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच ब्रिसबेन में खेला जाएगा।
आस्ट्रेलियाई कप्तान पैटकमिंस के चोटिल होने के चलते इस टेस्ट मैच में उनके भी खेलने पर संदेह बना था परंतु चयनकर्ताओं को उम्मीद है कि वह टेस्ट मैच शुरू होने से पहले फिट हो जाएंगे। आपको बता दें पैंट कमिंस के चोटिल होने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ अभी हाल ही में संपन्न हुए टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ को कप्तानी करनी पड़ी थी। टीम का ऐलान करने के दौरान मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा कि, पैटकमिंस सुधार की तरफ अग्रसर है शनिवार को उन्होंने नेट्स पर गेंदबाजी की थी और इस मैच में उनके खेलने की पूरी संभावना है। वहीं जोश हेजलवुड के संदर्भ में जॉर्ज बेली ने कहा कि अभी उन्हें पूरी तरीके से ठीक होने में वक्त लगेगा। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर माइकल नेसर और लांस मारिस को टीम में शामिल किया गया है।
पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लेबुस्चगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, माइकल नेसर और मिचेल स्टार्क