HomeIND vs ZIMT20 seriesपाकिस्तान में चैंपियन ट्राफी नहीं खेलेगी टीम इंडिया! BCCI ने की ICC...

संबंधित खबरें

पाकिस्तान में चैंपियन ट्राफी नहीं खेलेगी टीम इंडिया! BCCI ने की ICC से अपील, जानें क्या है मामला?

फरवरी 2025 में पाकिस्तान की सरजमीं पर चैंपियन ट्राफी का आयोजन होना है, लेकिन टीम इंडिया पाक की नापाक धरती पर मुकाबला खेलने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है, जिसको लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड (ICC( से अपील कर सकता है कि ये ट्राफी पाकिस्तान में न कराकर दुबई या श्रीलंका में आयोजित कराई जाए।

 NIA की रिपोर्ट का दावा

जी हां, अभी हालिया समय में इस बात को लेकर BCCI के करीबी सूत्रो ने NIA को बताया था। इस बात से यह तो तय हो गया कि भारतीय टीम पाकिस्तान में चैंपियन ट्राफी नहीं खेलेगी और ऐसा ही पिछले साल भी हुआ था। इस दौरान साल 2023 में पाक में आयोजित होने वाला एशिया कप खेलने के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं गई, जिसके चलते इस कप को श्रीलंका में कराया गया। पाक के साथ ऐसा साल 2008 से होता चला आ रहा है। आखिरकार पाक की सरजमी पर टीम इंडिया द्वारा कोई मुकाबला न खेलने की सबसे बड़ी वजह कौन सी है? आइये जानते हैं।

टीम इंडिया ने 2008 से पाक पर इसलिए नहीं खेला कोई मुकाबला

भारतीय टीम ने आखिरी बार साल 2008 में पाक की सरजमीं पर क्रिकेट खेला था और इसी दौरान मुंबई में आतंकी हमला हो गया, जिसमें पाकिस्तानी आतंकियों का हाथ था। ऐसे ही आतंकी हमलों से बचने के लिए टीम इंडिया अभी तक पाकिस्तान में कोई मुकाबला खेलने के लिए नहीं गई है; हालांकि, जब से अब तक पाक टीम कई बार भारत में आकर मैच खेल चुकी है। साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान पाक टीम ने भारतीय सरजमीं पर आकर मुकाबला खेला।

अगर देखा जाए तो जनवरी 2013 से 2024 तक दोनो टीमों के बीच अगल-अलग लोकशन पर 7 टी20 व 11 वनडे मुकाबले खेल जा चुके हैं   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय