वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन आगामी 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत के 10 अलग अलग-अलग शहरों में आयोजित किया जाने वाला है। वर्ल्ड कप के आयोजन के लिए जहां एक तरफ BCCI और ICC अलग-अलग तरीके से अपने तैयारियों में जुटे हैं। वहीं वर्ल्ड कप का दीदार करने स्टेडियम पहुंचने वाले दर्शकों के रहन-सहन के लिए प्राइवेट होटल्स भी अपनी कमर कस चुके हैं।इसी बीच अतिथि सेवा से जुड़े प्रौद्योगिकी मंच OYO को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
दरअसल OYO आने वाले तीन महीनों में वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाले शहरों में 500 नए होटलों को अपने साथ जोड़ने की योजना पर काम कर रहा है।OYO की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि, वर्ल्ड कप के आयोजन वाले शहरों में आसपास स्थित होटल को अपने साथ जोड़ा जाएगा। दुनिया भर से आने वाले क्रिकेट प्रेमियों को बसेरा देने के उद्देश्य से ऐसा किया जा रहा है।
OYO के प्रवक्ता ने कहा कि, “कंपनी वनडे वर्ल्ड कप के आयोजन वाले शहरों में 500 होटल अपने साथ जोड़ने की योजना पर काम कर रही है। क्योंकि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इस वर्ल्ड कप में अपने पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने आए दर्शकों को सुविधाजनक और किफायती आशियाना उपलब्ध हो।”
मेकमाईट्रिप भी विशेष सुविधा देने को तैयार
ICC वर्ल्ड कप 2023 के सभी मुकाबले, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, तिरुवंतपुरम, मुंबई, अहमदाबाद, पुणे, लखनऊ, दिल्ली, गुवाहाटी, कोलकाता और धर्मशाला में खेले जाएंगे। जिसको लेकर ऑनलाइन यात्रा सुविधा मुहैया कराने वाली मेकमाईट्रिप ने विश्वकप के मेजबान शहरों के निवासियों को अपना मकान सूचीबद्ध कराने को कहा है।मेकमाईट्रिप ने होटल के बजाय घरों में ठहरने वाले मेहमानों के बढ़ते चलन को देखते हुए होमस्टे की सुविधा लांच की है।