इंग्लैंड की मेजबानी में खेले जा रहे पांच मैचों के एशेज श्रृंखला में कंगारू टीम ने अपने दोनों शुरुआती मुकाबले जीतकर 2-0 की बढ़त बना ली थी। ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट सीरीज में जिस तरीके से अपने दोनों शुरुआती मुकाबले जीते थे, उसे देख कर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा था कि मेजबान इंग्लिश टीम इस टेस्ट सीरीज में वापसी कर पाएगी। परंतु लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड ने हैरतअंगेज ढंग से वापसी करते हुए कंगारुओं को पटखनी दे दी। जिसके बाद दोनों टीमों की उम्मीदें अभी जिंदा है। इन सबके बीच इस टेस्ट मैच में कभी अपनी आक्रामक कप्तानी तो कभी अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर जिस क्रिकेटर ने सबसे अधिक सुर्खियां बटोरी है, वह कोई और नहीं बल्कि इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्स हैं।
एशेज टेस्ट मैचों के दौरान बेन स्टोक्स की ढेर सारे क्रिकेटरों ने जमकर आलोचना की है। इसके अलावा उनकी खूब तारीफ भी हुई है। अब बेन स्टोक्स की तारीफ करने वालों में एक नया नाम दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का भी जुड़ गया है। डिविलियर्स ने मौजूदा एशेज श्रृंखला के बारे में अपने पूर्व साथी शॉन पोलक के साथ एक दिलचस्प चर्चा में शामिल होकर अपनी राय रखी है।
एबी डिविलियर्स का बयान
एक बल्लेबाज और गेंदबाज के रूप में स्टोक्स के क्रिकेट कौशल के बारे में बात करते हुए डिविलियर्स ने कहा,” यह एक आसान सवाल है, मुझे लगता है कि वह एक अविश्वसनीय क्रिकेटर हैं। आप देखिए, हमने उन्हें उस आखिरी टेस्ट मैच में देखा था, वह कितना शांत थे। असल में, सभी टेस्ट मैचों में, मैं आपको बता सकता हूं, पांच मैचों की सीरीज में पहले दो टेस्ट मैच हारना बहुत परेशान करने वाला होता है, लेकिन वह हमेशा शांत रहते थे, खासकर दूसरा टेस्ट इतना करीब जाकर हारने पर भी वह शांत नजर आए थे।’
एबी डिविलियर्स ने आगे कहा कि,”मुझे पता है कि, कुछ आलोचकों ने बेन स्टोक्स की कड़े शब्दों में आलोचना की थी। परंतु यदि आप किसी सीरीज में पिछड़ जाते हैं और चीजें आपके अनुसार नहीं चल रही होती हैं तो आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन मुझे लगा कि बेन स्टोक्स ने इसे बहुत अच्छे से संभाला।”मिस्टर 360 डिग्री ने आगे कहा कि”वह एक शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज हैं। जो बल्ले और गेंद दोनों से खेल को विपक्षी टीम से दूर ले जाने की क्षमता रखते हैं।”