कल आईपीएल 2024 का सीजन समाप्त हुआ और कोलकाता टीम को चैंपियन का ताज पहनाया गया। IPL दौरान विराट कोहली की बेंगलुरु टीम टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई कर गई, लेकिन एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान से भारी हार का सामना करना पड़ा और वहीं बेंगलुरु टीम का IPL दौर थम गया; हालांकि, इस दौरान टीम के मुख्य दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का काफी शानदार प्रदर्शन रहा और इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने में कामयाब रहे, विराट के इस प्रदर्शन पर IPL द्वारा इन्हें ऑरेंज कैप पहनाया गया। जिस पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू निशाना साधते हुए दिखाई दिए।
दरअसल, कल 26 मई को कोलकाता टीम के चैंपियन बनने पर अंबाती रायडू ने सभी खिलाड़ियों को बधाइयां दीं और साथ ही ऑरेंज कैप विजेयता विराट पर टिप्पणी करते हुए दिखाई दिए, अपने बयान के दौरान रायडू ने कहा, “KKR की टीम को बधाई। उन्होंने नरेन, स्टार्क और रसेल जैसे बड़े खिलाड़ियों पर भरोसा किया। सभी ने टीम की जीत में भूमिका निभाई। इसी तरह ही टीमें IPL जीतती हैं। ऑरेंज कैप से IPL ट्रॉफी नहीं जीती जाती। छोटे-छोटे कॉन्ट्रिब्यूशन ही टूर्नामेंट जिताते हैं।”
आपको बता दें, ये पहली बार नहीं है जब अंबाती रायडू ने विराट कोहली पर तंज कसा हो इससे पहले भी एक और बार रायडू विराट को आढ़े हाथों ले चुके हैं, दरअसल, जब आरसीबी टीम को एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान से हार का सामना करना पड़ा, तो आईपीएल के इस सफर तक इसी सीजने में विराट सर्वाधिक 741 रन बना चुके थे जिसके चलते उन्हें ऑरेंज कैप पहनाया गया। तब भी रायडू ने विराट पर निशाना साधते हुए कहा, कि केवल ऑरेंज कैप पहनने से अपनी टीम को चैंपियन नहीं बनाया जा सकता। टीम को चैंपियन बनाने के लिए खिलाड़ियों की एकजुटता का होना बहुत ही जरूरी है। दर्शकों आप रायडू के इस बयान पर क्या सोचते हैं कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।