इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन का रोमांच जोरों पर है। पिछले 12 दिनों में कुल 16 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस टूर्नामेंट को क्रिकेट के प्रशंसक जमकर एंजॉय कर रहे हैं।IPL 2023 एक ऐसा टूर्नामेंट रहा है। जिसमें ढेर सारे बदलाव देखने को मिले हैं। इंपैक्ट प्लेयर रूल जिसमें सबसे बड़ा बदलाव है। इन सबके इतर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टॉम मूडी और एबी डीविलियर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में एक और बड़े बदलाव का सुझाव दिया है। इन दोनों दिग्गज क्रिकेटरों ने इंडियन प्रीमियर लीग में दिए जाने वाले ऑरेंज कैप के निर्धारण के लिए खिलाड़ियों के रन के साथ-साथ स्ट्राइक रेट का भी आकलन करने की बात कही है।
दरअसल IPL टूर्नामेंट की समाप्ति पर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को इनाम स्वरूप ऑरेंज कैप दिया जाता है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स लंबे समय से आरेंज कैप के विजेता के रनों के साथ-साथ स्ट्राइक रेट को भी आधार बनाने की मांग कर रहे हैं। इसी प्रकरण को लेकर टॉम मूडी ने ट्विटर पर लिखा कि,”ऑरेंज कैप का निर्धारण बल्लेबाजों के स्ट्राइक रेट को ध्यान में रखते हुए तय किया जाना चाहिए। मेरा मानना है कि रन + स्ट्राइक रेट संयुक्त रूप से T20 क्रिकेट में अधिक प्रासंगिक हैं। इससे मध्य क्रम के बल्लेबाज भी शामिल होंगे जो शायद ही कभी इस रेस में होते हैं। ऑरेंज कैप को तय करने का क्या फार्मूला है, मैं इसे विशेषज्ञों पर छोड़ता हूँ।”
एबी डिविलियर्स ने भी इसका जवाब देते हुए लिखा, ‘यह बात हम काफी समय से कह रहे हैं।बिल्कुल आसान है।यह 1,2 और संभवतः शायद ही कभी नंबर 3 बल्लेबाजों के बीच एक कॉम्प है।