HomeIPL2023उद्घाटन मैच में जीत दर्ज करने के बाद गुजरात टाइटंस को लगा...

संबंधित खबरें

उद्घाटन मैच में जीत दर्ज करने के बाद गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, प्रमुख बल्लेबाज पूरे टूर्नामेंट से हुआ बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने चार बार की चैंपियन महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से मात दी है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने जहां जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया है। वहीं पहले ही मुकाबले में उसे बड़ा झटका लगा है। स्पोर्ट्स तक के एक रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन IPL 2023 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं।

केन विलियमसन पहले मुकाबले का हिस्सा थे। चेन्नई सुपर किंग्स के 13वें ओवर में ऋतुराज गायकवाड ने एक जोरदार शॉट लगाया। इस शॉट को रोकने के चक्कर में फील्डिंग कर रहे केन विलियमसन ने सीमा रेखा के पास एक लंबी छलांग लगाई और छक्के को कैच में तब्दील करने की कोशिश की। परंतु ऐसा करने में वह असफल रहे, दूसरी तरफ अपना पैर भी चोटिल कर बैठे।

मैच के दौरान उनके इलाज के लिए फिजियोथेरेपिस्ट को बुलाया गया और फिर उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। जिस कारण वह बल्लेबाजी करने भी नही आ सके।बाद में गुजरात टाइटंस ने उनकी जगह साईं सुदर्शन को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया।

हालांकि, केन विलियमसन को लेकर गुजरात टाइटंस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन खबरों की मानें तो कीवी बल्लेबाज इस पूरे संस्करण में नहीं खेल पाएंगे और वह अब गुजरात टाइटन्स के लिए आने वाले मुकाबले में उपलब्ध नहीं रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय