वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया अभी तक अजेय रही है। इस टूर्नामेंट में अभी तक भारतीय टीम ने 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसने प्रत्येक मैच में शानदार जीत दर्ज की है। भारतीय टीम को राउंड रॉबिन स्टेज का अपना आखिरी मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है,यह एक प्रैक्टिस मैच की तरह बनकर रह गया है, क्योंकि टीम इंडिया ने पहले ही सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। विजय रथ पर सवार भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में हराना किसी भी टीम के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा प्रतीत हो रहा है। इस बीच दुनिया भर के क्रिकेट दिग्गज इस बात को लेकर विमर्श कर रहे हैं कि, आखिर किस प्रकार से इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को रोका जा सकता है? इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और कप्तान वसीम अकरम ने टीम इंडिया का सामना किस प्रकार से किया जा सकता है?इसको लेकर अपनी राय रखी है।
A Sports पर मोईन खान, मिस्बाह उल हक और शोएब मलिक की मौजूदगी में वसीम अकरम पैनल के सदस्य के रूप में चर्चा कर रहे थे। इस चर्चा के दौरान एक दर्शक ने सवाल पूछा कि भारतीय टीम को इस वर्ल्ड कप में कैसे रोका जा सकता है? इस पर वसीम अकरम ने ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर आपकी हंसी छूट जाएगी। उन्होंने कहा कि,”आप उनके बल्ले चुरा लें और उसके स्पाइक (जूते) चुरा लें, तभी वो हार पाएंगे।”वसीम अकरम का यह जवाब सुनकर वहां उपस्थित सारे लोग हंसने लगे। अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
बताते चलें कि, भारतीय टीम ने रविवार को इस वनडे वर्ल्ड कप 2023 की दूसरी सबसे सफल टीम दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों के बड़े अंतर से हराया है। दक्षिण अफ्रीका वह टीम थी, जिसने इस वर्ल्ड कप में कमाल की बल्लेबाजी की है, परंतु भारत के सामने आते ही उनके सभी बल्लेबाज फिसड्डी साबित हुए हैं।
भारत के द्वारा रविवार के मैच में ईडन गार्डन मैदान पर बनाए गए 326 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज इस कदर लाचार नजर आए कि उनके महज 4 बल्लेबाजों को छोड़ दिया जाए तो कोई भी दहाई तक का आंकड़ा नहीं छू सका। वहीं भारत की तरफ से इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने 5, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने 2-2 तथा मोहम्मद सिराज ने एक बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया।