साल 2023 में श्रीलंका के खिलाफ पहले ही एकदिवसीय मैच में 4 सालों का सूखा खत्म कर 45वां वनडे शतक जमाने वाले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने आने वाले डेढ़ सालों में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के अब तक के अटूट रहे रिकॉर्ड को विराट कोहली द्वारा तोड़े जाने की उम्मीद जताई है। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में कुल 49 शतक जमाए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि विराट कोहली जल्द ही इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
कोहली के दौर में बैटिंग करना आसान
पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि भले ही विराट सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के बेहद करीब हो। परंतु उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि सचिन के दौर में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता था। जबकि क्रिकेट के नियमों में बदलाव के चलते अब बैटिंग करना पहले के मुकाबले का आसान हो गया है। हालांकि विराट मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। गौतम गंभीर ने आगे कहा कि विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में न सिर्फ सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ेंगे बल्कि उनसे अधिक रन भी बनाएंगे।
संजय मांजरेकर ने भी जताई सहमति
पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का भी कहना है इस बात पर कोई संदेह नहीं है कि विराट सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। यहां तक कि उन्होंने डेढ़ साल की डेडलाइन भी दे दी।इसके अलावा उन्होंने कहा कि विराट एक सलामी बल्लेबाज नहीं है। जिस कारण उन्हें पहली गेंद से तेज रन बनाने या टीम को एक तेज शुरुआत देने का दबाव नहीं रहता है। उन्होंने ज्यादातर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की है। यह बात भी गौर करने वाली है।आपको बता दें विराट कोहली ने पिछले 6 महीने में क्रिकेट के अलग-अलग प्रारूपों में तीन शतक जड़े हैं। लेकिन उससे पहले करीब 3 सालों तक उनका रिकार्ड बेहतर नहीं रहा था। मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में विराट कोहली ने 87 गेंदों पर तेजतर्रार 113 रनों की शतकीय पारी खेली थी। जिस कारण उन्हें मैन आफ द मैच भी घोषित किया गया था।