विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का प्रथम संस्करण समाप्त हो गया है। 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया है। IPL की तर्ज पर महिला क्रिकेट में पहली बार आयोजित हुए इस लीग में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को उम्मीद से अधिक सफलता हाथ लगी है। इस टूर्नामेंट को दुनियाभर के प्रशंसकों ने जमकर प्यार दिया है।
दर्शकों ने लूटाया प्यार
भारत में क्रिकेट काफी लोकप्रिय है। परंतु इसकी लोकप्रियता कहीं न कहीं केवल पुरुष क्रिकेट तक दिखता था।पुरुष क्रिकेट में होने वाला कोई भी सामान्य से सामान्य मुकाबला देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक मैदान पर पहुंच जाया करते हैं। परंतु विमेंस क्रिकेट में ऐसा देखने को नहीं मिलता है। लेकिन हाल ही में संपन्न हुए WPL ने इन धारणाओं को तोड़ दिया है।WPL के पहले संस्करण में महिला क्रिकेटरों को सपोर्ट करने के लिए दर्शक न सिर्फ अच्छी तादाद में स्टेडियम पहुंचे बल्कि ऑनलाइन भी मैच का खूब लुत्फ उठाया।
फाइनल मुकाबले में बना विश्व रिकॉर्ड
मुंबई और दिल्ली के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले ने व्यूअरशिप का एक धमाकेदार रिकॉर्ड बनाया है।फाइनल मैच को जियोसिनेमा पर एक करोड़ से अधिक नए व्यूअर्स ने लाइव देखा। जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इससे पहले महिलाओं के किसी भी टूर्नामेंट को प्रशंसकों ने इतनी बड़ी तादाद में लाइव नहीं देखा था। इसके अलावा जियोसिनेमा पर प्रति मैच एक व्यअर का वॉच टाइम 50 मिनट से अधिक रहा। जो एक बड़ी बात है।
बताते चलें कि, WPL के प्रथम एडिशन का जियोसिनेमा ने हिंदी, अंग्रेजी, मराठी और गुजराती के अलावा 12 क्षेत्रीय भाषाओं में लाइव स्ट्रीमिंग दिखाया था। जबकि इस टूर्नामेंट का टीवी पर लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल पर किया गया था।