Homeफीचर्डक्रिकेट में एक बार फिर दिखा फिक्सिंग का जिन्न, खतरनाक रैकेट में...

संबंधित खबरें

क्रिकेट में एक बार फिर दिखा फिक्सिंग का जिन्न, खतरनाक रैकेट में 3 भारतीयों का नाम शामिल

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने संयुक्त अरब अमीरात में साल 2021 में खेले गए एमिरेट्स T10 लीग में भ्रष्टाचार की गतिविधि पाई है। इसमें तीन भारतीयों के अलावा 8 अन्य लोगों तथा कुछ अधिकारियों पर मैच फिक्सिंग करने का आरोप लगा है। ICC की तरफ से जारी किए गए लिस्ट में जिन भारतीयों का नाम शामिल है,उसमें दो टीम के सह-मालिक हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भ्रष्टाचार की गतिविधि में शामिल भारतीयों में पुणे डेविल्स के पराग संघवी और कृष्ण कुमार हैं।ये दोनों टीम के सह मालिक बताए जा रहे हैं। तीसरे भारतीय का नाम सन्नी ढिल्लो है, जो एक बल्लेबाजी कोच हैं। उनके ऊपर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं।

इन आरोपों में कहा गया है कि, साल 2021 में आबू धाबी T20 लीग टूर्नामेंट में मैच को फिक्स करने के प्रयास किए गए हैं।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इस टूर्नामेंट के लिए ECB में भ्रष्टाचार विरोधी अधिकारी(DACO) को नियुक्त किया था। जिनकी तरफ से यह सारे आरोप जारी किए गए हैं। संघवी पर मैच के परिणाम और अन्य चीजों का पता लगाने के बाद जांच एजेंसियों का सहयोग न करने का आरोप लगा है। इसके अलावा बैटिंग कोच सन्नी ढिल्लों पर मैच फिक्स करने का प्रयास करने के आरोप हैं।वही कृष्ण कुमार पर तथ्यों को छिपाने का आरोप लगा है।

इस लिस्ट में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी नासिर हुसैन का नाम भी शामिल है। जिनके ऊपर 750 डॉलर से अधिक के तोहफे मिलने की जानकारी न देने का आरोप लगा है।इसके अलावा इस लिस्ट में शामिल अन्य लोगों में बल्लेबाजी कोच अजहर जैदी, मैनेजर शादाब अहमद और UAE के घरेलू खिलाड़ी रिजवान जावेद और सालिया समन हैं। ICC ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 6 लोगों को निलंबित कर दिया है, इसके अलावा आरोपों का जवाब देने के लिए इन लोगों को 19 दिनों का वक्त दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय