हम दो..हमारे दो..विराट कोहली को बधाई हो। जी हाँ, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर एक बार फिर किलकारी गूंजी हैं। विराट कोहली दूसरी बार पिता बने हैं। विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने 15 फरवरी को बेटे को जन्म दिया है। विराट कोहली ने मंगलवार को अपने फैंस को यह खुशखबरी दी है। आपको बता दें..किंग कोहली और अनुष्का ने अपने प्रिंस यानी अपने बेटे का नाम अकाय रखा है।
विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी। विराट कोहली ने अपने पोस्ट में लिखा, “यह वक्त बेहद खुशी का है। हमें आप सबको यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि 15 फरवरी को हमारे घर नन्हा मेहमान आया है। वामिका का भाई..जिसका नाम हमनें अकाय (Akaay) रखा है। हमें इस खूबसूरत लम्हे में आपसे आशीर्वाद दुआओं की उम्मीद है। हमारी आपसे गुजारिश है कि आप सब हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें।”
विराट कोहली के इस पोस्ट पर फैंस और क्रिकेटर्स जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं और विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को बेटे के जन्म की शुभकामनायें दे रहे हैं।
अब चलिए एक-एक करके विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बेटे अकाय के जन्म पर आई बधाइयों के बारें में बताते हैं।
सबसे पहले आपको बताते हैं..क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बेटे अकाय के जन्म पर क्या कहा..सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर पोस्ट शेयर किया और लिखा, “परिवार में एक अनमोल सदस्य ‘अकाय’ के आगमन पर विराट औऱ अनुष्का आपको बधाई। जैसे उनका नाम खुशियों से भरा है, वैसे ही वह आपकी दुनिया को अंतहीन खुशी और हंसी से भर देगा। दुनिया में आपका स्वागत है, छोटे चैंप।”
Congratulations to Virat and Anushka on the arrival of Akaay, a precious addition to your beautiful family! Just like his name lights up the room, may he fill your world with endless joy and laughter. Here’s to the adventures and memories you’ll cherish forever. Welcome to the… https://t.co/kjuoUtQ5WB
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 20, 2024
विराट कोहली की IPL की टीम RCB की ओर से भी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बेटे अकाय के जन्म पर एक खास पोस्ट शेयर किया गया है। RCB ने पोस्ट शेयर किया और लिखा, “हम दो..हमारे दो..अनुष्का और विराट को बहुत-बहुत बधाई हो..और..आरसीबी परिवार के सबसे छोटे सदस्य अकाय का बहुत-बहुत स्वागत है।”
And then there are four 👨👩👧👦🤩
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 20, 2024
Many congratulations to Anushka and Virat, and a big welcome to the youngest member of the RCB family, Akaay 🤗❤️
This is such a happy news and India will sleep well tonight 😇#PlayBold #ನಮ್ಮRCB @AnushkaSharma @imVkohli pic.twitter.com/2hDYE4TGd6
इसके अलावा टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज इरफ़ान पठान ने पोस्ट शेयर किया और लिखा, “विराट कोहली और अनुष्का..आप दोनों को बधाई हो। भगवान AKAAY को लंबी उम्र और ढेर सारी खुशियाँ दें।”
Congratulations to both of you. May god bless AKAAY with long life and abundance of happiness ❤️
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) February 20, 2024
इसके अलावा..सुरेश रैना, राशिद खान, युजवेंद्र चहल, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, वरुण चक्रवर्ती ने विराट कोहली के इन्स्ताग्राम पोस्ट पर उन्हें बधाई दी..
अब बात अगर विराट कोहली के फैंस की करें तो..उनके फैंस तो फूले नहीं समा रहे..जिस हिसाब से विराट कोहली के फैंस अकाय के जन्म का जश्न मना रहे..जिस हिसाब से उनके फैंस अकाय को प्रिंस कह रहे और एक से बढ़ कर एक मीम और प्यारे प्यारे पोस्ट शेयर कर रहे वह देखते ही बनता है..
Welcome Junior Kohli 👶🏻❤️ pic.twitter.com/Ykb5gsS4T2
— Maddy (@maddified18) February 20, 2024
We just generated a wholesome AI image of #Akaay witnessing his Dad, Virat Kohli dominating the cricket world! 🤌✨️@imVkohli • #AnushkaSharma • #ViratGang pic.twitter.com/04FhSGhpvG
— ViratGang (@ViratGang) February 21, 2024
Congratulations King ❤️#ViratKohli𓃵 #ViratKohli pic.twitter.com/CiiwSLkr1w
— 💪🎭..Rai ji..💪🎭 (@Vinod_r108) February 20, 2024
No Virat Kohli or Anushka Sharma fan will pass without liking this post ♥️
— Munna Bhaiya (@Munnabhaiya1i) February 21, 2024
Pc- @iamanshu07_#Akaay #AnushkaSharma #Virushka #Virat pic.twitter.com/s1Qoz187nM
अब आप बताइए आप क्या कहना चाहेंगे..विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को उनके बेटे अकाय के जन्म पर..कमेंट में हमें बताएं