करोड़ों लोगों की मातृभाषा हिंदी को ऊंचाइयों पर पहुंचने के लिए देशभर में आज हिंदी दिवस मनाया जा रहा है। हिंदी दिवस को लेकर देशभर की तमाम फिल्मी हस्तियों, राजनेताओं और अभिनेताओं के साथ खिलाड़ियों ने भी शुभकामनाएं दी है। परंतु उनमें से मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर द्वारा हिंदी दिवस को लेकर दी गई शुभकामनाएं सबसे अलग है। दरअसल सचिन तेंदुलकर ने हिंदी दिवस के दिन लोगों का हिंदी टेस्ट लेने की ठानी ली। उन्होंने एक ट्वीट कर ऐसे शब्दों का हिंदी मीनिंग पूछा है, जिसे हम सामान्यतः अंग्रेजी में ही बोलते हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपने प्रशंसकों से क्रिकेट में आमतौर पर प्रयोग होने वाले चार शब्दों का हिंदी मीनिंग जानने की कोशिश की है। यह शब्द ऐसे हैं जिसे पढ़कर जब आप हिंदी खोजने जाएंगे तो आपको हंसी आएगी। सचिन तेंदुलकर ने अंपायर,विकेटकीपर फील्डर और हेलमेट का हिंदी अर्थ पूछा है।
सचिन तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि,”क्या आप मुझे बता सकते हैं, नीचे दिए गए क्रिकेट के शब्दों को हिंदी में क्या कहते हैं?1. Umpire 2. Wicket-keeper 3. Fielder 4. Helmet”
सचिन तेंदुलकर के इस ट्वीट पर फैंस तरह-तरह का जवाब दे रहे हैं। इसके जवाब में योगी आदित्यनाथ नामक एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि,
“1. Umpire :- मध्यस्थ
- Wicket-keeper :- यष्टि-रक्षक
- Fielder :-क्षेत्ररक्षक
- Helmet :- शीश कवच”
वहीं राहुल शर्मा नामक एक दूसरे ट्विटर यूजर ने लिखा कि,
“1. Umpire – भारत के खिलाफ पासा पलटने वाला
- Wicket-keeper – स्टंप्स के पीछे से बक बक करने वाला
- Fielder – बाउंड्री से बॉल वापस लाने वाला
- Helmet – चालान कटने से बचाने वाला यंत्र”
इस तरीके से प्रशंसकों ने तरह-तरह के जवाब दिए हैं। बताते चलें कि, सचिन तेंदुलकर द्वारा दिए गए चार शब्दों का हिंदी मीनिंग तलाशने का प्रयास करें तो अंपायर को खेल पंच, फील्डर को क्षेत्र रक्षक, हेलमेट को शीश कवच जैसे हिंदी शब्दों से नवाजा जा सकता है। परन्तु विकेटकीपर का कोई उपयुक्त हिंदी अर्थ हमें नहीं मिला है। ऊपर बताए गए तीन शब्दों के हिंदी अर्थ बिल्कुल वही होंगे जो हमने दिया है, क्रिकइन्फॉर्मर इसका दावा नहीं करता है। क्योंकि अंग्रेजी के अलावा विभिन्न भाषाओं में ढेर सारे शब्द ऐसे हैं, जिन्हें हम हूबहू अपनी हिंदी भाषा में प्रयोग में लेते हैं।