Homeफीचर्डODI और टी-20 फार्मेट में रन बना रहे विराट, टेस्ट क्रिकेट में...

संबंधित खबरें

ODI और टी-20 फार्मेट में रन बना रहे विराट, टेस्ट क्रिकेट में बने बेचारा,अब तो बस महाकाल का सहारा

विराट कोहली की भगवान के प्रति आस्था किसी भी क्रिकेट प्रशंसक से छुपी नहीं हुई है।भारतीय दिग्गज बल्लेबाज कोहली जब भी ख़राब दौर से गुजरते हैं। तो वह भगवान के आगे नतमस्तक नजर आते हैं।जब कोहली के बल्ले से टी 20 और ODI फार्मेट में रन नहीं आ रहे थे, तब उन्होंने ने अपने आप को भगवान के आगे समर्पित किया था। जिसके परिणामस्वरूप हर क्रिकेट प्रशंसक ने देखा कि कोहली ने उस फॉर्मेट में शतक जड़ दिया, जिसमें उन्हें खुद उम्मीद नहीं थी।अब टी 20 और ODI क्रिकेट में तो जरूर कोहली का बल्ला बोलने लगा है, परन्तु टेस्ट क्रिकेट में उनका बल्ला अभी भी शांत है। इसका निवारण करने के लिए विराट एक बार फिर भगवान के शरण में आ गए हैं‌।

महाकाल मंदिर में किया विधिवत दर्शन-पूजन

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ शनिवार सुबह उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे। विराट और अनुष्का ने महाकाल मंदिर में सुबह 4:00 बजे भस्म आरती कर भगवान का आशीर्वाद लिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विराट और अनुष्का करीब डेढ़ घंटे तक नंदी हॉल में बैठे रहे। इस दौरान इन दोनों ने आरती के बाद मंदिर के गर्भ गृह में जाकर पंचामृत पूजन अभिषेक किया। इस अवसर पर विराट कोहली अलग ही वेशभूषा में नजर आए। विराट ने गले में रुद्राक्ष की माला धारण करते हुए मस्तक पर चंदन का त्रिपुंड लगाया था। इसके अलावा विराट ने धोती और सोला तथा उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी हुई थी।

वृंदावन भी पहुंचे थे विराट

साल 2023 की शुरुआत में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा वृंदावन गए थे। दौरान इन दोनों ने बाबा नीम करोली के आश्रम पहुंचकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया था। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।उस वक्त विराट कोहली के साथ उनकी बेटी वामिका भी थी। विराट 2 दिन तक वृंदावन में ही ठहरे थे। जिसके बाद उन्होंने आनंदमई आश्रम पहुंचकर संतो से मुलाकात भी की थी।

रेड बॉल क्रिकेट में बना पाएंगे रन?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती तीन मैचों में विराट कोहली का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है।इस टेस्ट सीरीज में अभी तक उनके बल्ले से एक भी शतकीय या अर्धशतकीय पारी नहीं निकली है। विराट बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पिछले तीन मुकाबले में कुल मिलाकर 111 रन बना पाए हैं। उनका औसत 22.20 कर रहा है जबकि सर्वश्रेष्ठ स्कोर 44 रन है।

विराट के खराब फॉर्म का नतीजा यह रहा कि भारत को अपने घरेलू सरजमीं पर तीसरे टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के हाथों 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला आगामी 9 मार्च से खेला जाना है। उम्मीद की जा रही है कि महाकाल का दर्शन करने के बाद विराट कोहली इस मैच में अलग अंदाज में दिखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय