न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन चोटिल होकर IPL 2023 से बाहर हो गए थे। गुजरात टाइटंस की तरफ से चेन्नई के खिलाफ पहले मुकाबले में कैच पकड़ने की कोशिश करते हुए केन विलियमसन के घुटने में चोट लगी थी। परंतु अब केन विलियमसन को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट की तरफ से एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने गुरुवार को इस बात की घोषणा की है कि केन विलियमसन इस वर्ष भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। दरअसल केन विलियमसन को अब सर्जरी करानी पड़ेगी।जिससे पूरी तरह से उबरने के लिए कई महीने का वक्त लग सकता है।
न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि, “32 वर्षीय केन विलियमसन का वनडे वर्ल्ड कप तक फिट होना मुश्किल है। निश्चित ही न्यूजीलैंड टीम के लिए यह एक बड़ा झटका है।”बताते चलें कि न्यूजीलैंड ने पिछले 2 वर्ल्ड कप के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया था। कीवी टीम साल 2015 और 2019 वनडे वर्ल्ड कप की रनर-अप रही है।
मैदान में वापसी के लिए सबकुछ करूंगा
केन विलियमसन ने अपनी चोट को लेकर क्रिकेट न्यूजीलैंड द्वारा जारी बयान में कहा कि “स्वाभाविक रूप से इस तरह की चोटिल होना निराशाजनक है, लेकिन मेरा ध्यान अब सर्जरी कराने और रिहैब शुरू करने पर है।इसमें कुछ समय लगने वाला है, लेकिन मैं जितनी जल्दी हो सके मैदान पर वापस आने के लिए सब कुछ करूँगा।”इसके अलावा केन विलियमसन ने वर्ल्ड कप के दौरान अपनी टीम का यथासंभव सपोर्ट करने का आश्वासन भी दिया।केन विलियमसन ने आगे कहा कि,”मैं अगले कुछ महीनों में गैरी और टीम का समर्थन करने के लिए जो कर सकता हूं वह करने के लिए उत्सुक हूं।”
विलियमसन का अगले तीन सप्ताह के भीतर घुटने की सर्जरी होने की संभावना है।