Homeफीचर्डन्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले से पूर्व कप्तान पांड्या ने खोला...

संबंधित खबरें

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले से पूर्व कप्तान पांड्या ने खोला राज, बोले-माही भाई से मिला ये गुरु मंत्र

भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मुकाबला आज शाम 7:00 बजे से JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स रांची में खेला जाएगा। मैच से एक दिन पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने स्टेडियम आकर भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की। जिसकी तस्वीरें भी BCCI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। जिसमें हार्दिक पांड्या के साथ कई भारतीय खिलाड़ी कैप्टन कूल से वार्तालाप करते हुए दिख रहे हैं। BCCI ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि,”देखिए आज रांची में कौन ट्रेनिंग पर आया- द ग्रेट एम एस धोनी”

मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान हार्दिक पांड्या से महेंद्र सिंह धोनी के साथ हुई मुलाकात को लेकर जब पत्रकारों ने सवाल किया तो हार्दिक ने इसका परफेक्ट जवाब दिया। हार्दिक पांड्या ने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी ने खिलाड़ियों से बातचीत के दौरान कौन सा गुरु मंत्र दिया है।

क्रिकेट को लेकर नहीं हुई बात

कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया कि, “यह अच्छा है कि माही भाई यहां हैं। जिस कारण हमें उनसे मिलने का मौका मिला। अक्सर हमें होटल से भी बाहर निकलने का मौका नहीं मिलता, क्योंकि पिछले एक महीने से हम क्रिकेट को लेकर काफी व्यस्त हैं। हम बस मैदान से होटल और होटल से मैदान ही कर रहे हैं। ऐसे में जब हम मिलते हैं तो गेम को लेकर नहीं बल्कि जिंदगी के बारे में बातचीत करते हैं।”

बहुत कुछ सीखने को मिला

हार्दिक पांड्या ने कहा कि, जब हम महेंद्र सिंह धोनी के साथ क्रिकेट खेल रहे थे तो उस दौरान हमने बहुत कुछ सीखा है, और बहुत सारी जानकारियां ले चुका हूं। तो सीखने के लिए ज्यादा कुछ बचा नहीं है।” आपको बता दें, हार्दिक पांड्या ने पिछले वर्ष आस्ट्रेलिया में संपन्न हुए टी-20 विश्वकप के बाद भारतीय टी 20 टीम की कप्तानी संभाली है। जिसके बाद वह भारत को कई सीरीज भी जिता चुके हैं। कहने को तो, हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान बनाए गए हैं। परंतु अंदर खाने की खबर है कि आने वाले समय में हार्दिक पांड्या ही टी 20 क्रिकेट में भारतीय टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय