रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया है। जिसे भारत के गेंदबाज अपने प्रदर्शन के दम पर सही भी ठहरा रहे हैं। परंतु मैच शुरू होने से पहले टॉस के वक्त रायपुर में एक दिलचस्प घटना देखने को मिली। दरअसल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टास जीतने के बाद यह भूल गए कि उन्हें पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेना है या फिर पहले फील्डिंग करना है। टॉस के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी कन्फ्यूज दिखे और वह कुछ सेकंड तक गजनी जैसी हालत में विचार-विमर्श करते रहे।
वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि टॉस जीतने के बाद जवागल श्रीनाथ उनसे पूछते हैं कि आप क्या करना चाहते हैं। उस वक्त रोहित शर्मा असमंजस की स्थिति में कहते हैं कि मैं भूल गया…। जिसके बाद विपक्षी टीम के कप्तान टॉम लाथम भी हंसने लगते हैं। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। आपको बता दें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीमों के कप्तान पिच रिपोर्ट का आकलन कर अपनी टीम के साथ पहले ही विचार-विमर्श करके मैदान पर जाते हैं।टॉस जीतने के बाद वह अपने टीम के साथ पूर्व में निर्धारित किए गए फैसले को अमल में लाते हैं।
भारत प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (wk), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (c & wk), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।