Homeफीचर्ड'अब हर साल वर्ल्ड कप होता है यह पहले की तरह नहीं...

संबंधित खबरें

‘अब हर साल वर्ल्ड कप होता है यह पहले की तरह नहीं रहा….’, दादा ने WC को लेकर दिया अटपटा बयान

ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है। क्रिकेट के महाकुंभ की शुरुआत आगामी 5 अक्टूबर से होने जा रही है। जो आने वाले 19 नवंबर तक चलने वाला है। शेड्यूल के ऐलान के साथ ही वर्ल्ड कप को लेकर चर्चाएं भी तेज हो गई हैं। दरअसल पिछले 10 सालों से ICC की ट्राफी जीतने के इंतजार में बैठी भारतीय टीम इस बार विश्व विजेता बनने के लिए पूरा जोर लगाने वाली है। परंतु उससे पहले टीम इंडिया के कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर बयानबाजी शुरू कर चुके हैं। जहां वीरेंद्र सहवाग ने इस वर्ल्ड कप को खेलने वाले चारों फाइनलिस्टों की भविष्यवाणी कर दी है। वहीं सौरव गांगुली ने भी आगामी वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। सौरव गांगुली का मानना है कि, कोई खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के रूप में अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहा है या आखिरी इससे अधिक फर्क नहीं पड़ता है। सिर्फ खिलाड़ियों का प्रदर्शन मायने रखेगा।

स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में सौरव गांगुली ने कहा कि, “मैं पहली बार और आखिरी बार जैसी चीजों में ज्यादा विश्वास नहीं रखता हूं। मेरा भरोसा खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन पर है। मुझे लगता है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा 34-35 साल के हो गए हैं। मुझे नहीं पता कि अगले विश्वकप में क्या होगा लेकिन अब हर साल वर्ल्ड टूर्नामेंट्स होते हैं।ICC T20 वर्ल्ड कप, 50 ओवर वर्ल्ड कप पहले की तरह नहीं है। जैसे पहले 4 साल तक कोई टूर्नामेंट नहीं होता था। फिर चैंपियन ट्राफी आई। प्रदर्शन की बात करें, तो कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा और विराट कोहली को एक बड़े खिलाड़ी के रूप में वर्ल्ड कप 2023 में अपनी छाप छोड़नी चाहिए।”

BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि, “विराट और रोहित दोनों टीम के तौर पर चैंपियन बनना चाहेंगे यह सबसे बड़ी बात है। 2011 के वर्ल्ड कप में विराट कोहली भारतीय टीम का हिस्सा थे परंतु रोहित शर्मा स्कॉवड में भी जगह नहीं बना पाए थे।”आपको बता दें 2011 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। जिसमें टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने सचिन तेंदुलकर को अपने कंधे पर उठा लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय