वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज आगामी 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। जिसका पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि भारत इस टूर्नामेंट में अपने सफर की शुरुआत 8 अक्टूबर से चेन्नई में आस्ट्रेलिया के खिलाफ करने वाला है। वर्ल्ड कप को लेकर टीम इंडिया अपनी तैयारियों में जुट चुकी है। भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां उसने मेजबान टीम को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से मात दी है। जबकि तीन मैचों का वनडे सीरीज कल से शुरू होने जा रहा है। जिसके बाद 3 से 13 अगस्त के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज खेलने के लिए दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। उससे पहले आज जब वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने में 2 महीने से अधिक का समय बचा है।तब चर्चाओं का बाजार गर्म है।
इस समय सबसे बड़ा सवाल यह है कि, वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया के स्क्वॉड में कौन से खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया जाएगा। इस प्रकरण को लेकर भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी राय रखी है। उनका मानना है कि, वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया के अंतिम एकादश में चौथे नंबर के बल्लेबाज के रूप में श्रेयस अय्यर सबसे उपयुक्त विकल्प हैं।
आकाश चोपड़ा का बयान
अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि, अगर वह फिट और ठीक हैं तो उनके लिए श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर टीम इंडिया के लिए सबसे अच्छा विकल्प हैं। “आम तौर पर नंबर 4 पर कौन खेलता है या खेलता था? श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर खेले और उन्होंने जो भी मैच खेले हैं, उसमें उन्होंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है।उनकी अनुपलब्धता के बाद चीजें थोड़ी गड़बड़ हो गईं, लेकिन अगर श्रेयस अय्यर फिट और उपलब्ध हैं, तो आप इस समय नंबर 4 पर उनसे बेहतर विकल्प के बारे में नहीं सोच सकते।”
आकाश ने बात करते हुए आगे कहा कि, उनके पास अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए बहुत सीमित समय होगा।हालांकि, पहली बात उनकी उपलब्धता है क्योंकि उन्होंने अभी तक खेलना शुरू नहीं किया है। वह उस टीम का हिस्सा नहीं हैं जो वर्तमान में वेस्टइंडीज में है। फिर आपको एशिया कप, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच और फिर विश्व कप देखना होगा। इसलिए आपको एक महीने के भीतर अपनी फिटनेस और फॉर्म हासिल करनी होगी।”
बताते चलें कि,रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार है।जिसका पहला मुकाबला ब्रिजटाउन बारबाडोस में गुरुवार, 27 जुलाई को होगा। दुर्भाग्य से, श्रेयस अय्यर इस श्रृंखला का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि वह पीठ की सर्जरी से उबर रहे हैं।