Homeफीचर्ड'हमें WTC के फाइनल में न खिलाया जाना एक बड़ी गलती थी,...

संबंधित खबरें

‘हमें WTC के फाइनल में न खिलाया जाना एक बड़ी गलती थी, अश्विन ने इस बात कराया एहसास’-आकाश चोपड़ा

वेस्टइंडीज के खिलाफ डेमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट चटकाने का कारनामा किया है। ऐसा करके वह भारतीय टीम के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों के लिस्ट में तीसरे पायदान पर आ गए हैं। आर अश्विन ने टीम इंडिया के लिए 700 से अधिक विकेट चटकाए हैं। इन सबके बीच टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने आर अश्विन को लेकर यह दावा किया है कि, रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को यह एहसास दिला दिया है कि उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से बाहर रखना एक बड़ी गलती थी।

दरअसल डेमिनिका टेस्ट में अश्विन ने वेस्टइंडीज की पहली पारी में 24.3 ओवर गेंदबाजी करते हुए कुल 60 रन खर्च किए, इस दौरान उन्होंने न सिर्फ टीम इंडिया के लिए 5 विकेट चटकाने का कार्य किया बल्कि 6 ओवर मेडन डाले। जिसके चलते कैरेबियन टीम पहली पारी में महज 150 रनों पर सिमट गई। जबकि भारतीय टीम ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक बिना विकेट गंवाए 80 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

आकाश चोपड़ा का बयान

अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पहले दिन के खेल की समीक्षा करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, “पहले बल्लेबाजी करने आई वेस्टइंडीज की पूरी टीम 150 रन पर ऑल आउट हो गई, अश्विन ने 5 विकेट लिया हमने WTC के फाइनल में गलती की उन्होंने हमें इसका थोड़ा एहसास करा दिया है। मैंने प्री सीरीज प्रिडिक्शन में आर अश्विन को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया था, जो अब सही होता हुआ नजर आ रहा है।”

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, “वेस्टइंडीज की पिच जिस तरीके की हैं। उसे देखकर मैंने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि रविचंद्रन अश्विन प्लेयर ऑफ द सीरीज होंगे। फिलहाल वह उसी ट्रैक पर हैं अगर ऐसे ही चलता रहा तो वह प्लेयर ऑफ द सीरीज बन जाएंगे।”

बताते चलें कि, आर अश्विन का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहद शानदार रहा है। वह कैरेबियन टीम के खिलाफ चार शतक जड़ चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 65 विकेट चटकाने का कार्य भी किया है। ऐसे में यदि आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी सच साबित होती हुई नजर आए तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि आर अश्विन को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना पसंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय