Homeफीचर्ड'सिर्फ पाकिस्तान नहीं अन्य टीमों से खेलना भी चुनौतीपूर्ण……',Asia Cup 2023 को...

संबंधित खबरें

‘सिर्फ पाकिस्तान नहीं अन्य टीमों से खेलना भी चुनौतीपूर्ण……’,Asia Cup 2023 को लेकर कप्तान रोहित ने दिया बड़ा बयान

एशिया कप 2023 का मंच सज चुका है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत बुधवार से होने जा रहा है। उद्घाटन मैच में पाकिस्तान के मुल्तान में मेजबान पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने होंगी। वहीं इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने सफ़र की शुरुआत आगामी 2 सितंबर को पाकिस्तान से अपना पहला मुकाबला खेलकर करेगी। उससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आगामी टूर्नामेंट को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। रोहित शर्मा का मानना है कि, एशिया कप 2023 में वह केवल पाकिस्तान को चुनौती मानकर नहीं चल रहे हैं। उन्होंने श्रीलंका और अफगानिस्तान से भी सतर्क रहने की जरूरत को महत्व दिया है।

रोहित ने क्या कहा?

आपको बता दें, एशिया कप 2023 में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसमें भारत,पाकिस्तान और नेपाल को ग्रुप A में रखा गया है। इसके अलावा अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश को ग्रुप B में रखा गया है। जिनके बीच फाइनल मुकाबले को लेकर कुल 13 मैच खेले जाएंगे।जिसमें से 4 मैचों की मेजबानी पाकिस्तान और 9 मैचों की मेजबानी श्रीलंका करने वाला है।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ‘टाइम्स आफ इंडिया’ से भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले को लेकर बातचीत करते हुए कहा कि, “यहां सिर्फ पाकिस्तान नहीं है। अन्य टीमें भी है। आप देखेंगे तो श्रीलंका ने पिछले वर्ष खिताब पर कब्जा जमाया था। इसलिए ऐसी टीमें है जो अच्छा क्रिकेट खेल रही हैं और हमें कड़ी टक्कर दे सकती हैं।”साफ शब्दों में कहें तो रोहित शर्मा ने इशारों-इशारों में इस बात को कहा है कि, वह इस टूर्नामेंट में श्रीलंका बांग्लादेश और अफगानिस्तान को भी हल्के में नहीं ले रहे हैं।

भारत-पाकिस्तान प्रबल दावेदार

मौजूदा समय में भारत और पाकिस्तान एशिया की अन्य टीमों के मुकाबले अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। कागजी आंकड़ों पर यह दोनों टीमें अन्य चार टीमों से बेहतर स्थिति में है। इसी कारण भारत और पाकिस्तान को ही एशिया कप 2023 का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। परंतु अब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि, वह भले ही कागज पर बेहतर हैं, परंतु फिर भी वह अन्य टीमों को हल्के में नहीं ले रहे हैं।

Asia Cup 2023 के लिए भारतीय स्कॉवड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मो.सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

Asia Cup 2023 के लिए पाकिस्तानी स्कॉवड

बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय