Homeफीचर्ड'भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला न होना दर्शकों के साथ…..',पूर्व कप्तान मिस्बाह ने...

संबंधित खबरें

‘भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला न होना दर्शकों के साथ…..’,पूर्व कप्तान मिस्बाह ने दिया बड़ा बयान

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज आगामी 5 अक्टूबर से हो रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित महामुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर अभी से चर्चाओं का बाजार गर्म है। भारत-पाक मैच को लेकर चर्चाएं दो प्रकार से हो रही हैं- पहला यह कि यदि भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होते हैं, तो कौन किस पर अधिक भारी पड़ेगा। दूसरी चर्चा इस बात को लेकर है कि क्या वास्तव में भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप के दौरान भिड़ंत हो पाएगी? ऐसा इसलिए क्योंकि वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत कर रहा है। परंतु अभी तक पाकिस्तान सरकार ने अपनी टीम को भारत दौरे पर आने के लिए मंजूरी नहीं दी है।

इन सबके बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान मिस्बाह उल हक का मानना है कि यदि राजनैतिक मंसूबे को साधने के चक्कर में पाकिस्तान भारत दौरे पर नहीं जाता है तो यह दोनों टीमों के प्रशंसकों के साथ नाइंसाफी होगी। 49 वर्षीय पूर्व दिग्गज बल्लेबाज बल्लेबाज मिस्बाह उल हक ने कराची में एक कार्यक्रम के दौरान भारत-पाक मैच को लेकर कहा कि, “जब दोनों देश अन्य खेलों में एक दूसरे का सामना कर सकते हैं तो क्रिकेट में क्यों नहीं। सिर्फ क्रिकेट को राजनीतिक संबंधों में क्यों जोड़ा जा रहा है? लोगों को अपनी टीमें को एक दूसरे के खिलाफ खेलते देखने के मौके से वंचित करना अनुचित है।”

साल 2015 वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की अगुआई करने वाले मिस्बाह उल हक ने कहा कि, “यह उन प्रशंसकों के साथ बहुत बड़ा अन्याय होगा जो भारत और पाकिस्तान क्रिकेट को काफी पसंद करते हैं। निश्चित तौर पर पाकिस्तान को भारत में विश्वकप खेलने जाना चाहिए। मैंने भारत में जितनी बार भी खेला है हमने वहां दबाव में दर्शकों की भीड़ का जमकर आनंद लिया है। इससे आपको काफी प्रेरणा मिलती है, भारत की परिस्थितियां भी हमारे अनुकूल होती हैं। हमारी टीम भारतीय परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखती है।”

बताते चलें कि,”भारत ने कुछ महीने पहले पाकिस्तान में जाकर एशिया कप खेलने से मना कर दिया था। जिसके बाद पाकिस्तान की मेजबानी में प्रस्तावित एशिया कप 2023 को हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों की संयुक्त मेजबानी में संपन्न कराया जा रहा है। एशिया कप का आयोजन आगामी 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच होने वाला है। जिसमें भारत अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा। मतलब भारत पाकिस्तान का दौरा नहीं करने वाला है। जिसके विरोध में पाकिस्तान के कई क्रिकेटर यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि यदि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आ रही है तो हमें भी वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए भारत नहीं जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय