IPL 2023 में अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कमाल का प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह अब टीम इंडिया में जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। उनका चयन आयरलैंड दौरे पर तीन T20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए हुआ है। आयरलैंड दौरे के लिए रवाना होने के दौरान रिंकू सिंह ने प्लेन में विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा से बातचीत की है। जिसका वीडियो BCCI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए शेयर की है। इस वीडियो में जितेश शर्मा ने रिंकू सिंह से कई सवाल पूछे हैं। जिसके जवाब में विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने कई मजेदार खुलासे किए हैं।
दरअसल रिंकू सिंह बेहद सामान्य परिवार से आते हैं और उनके लिए बिजनेस क्लास में सफर करना बड़ी बात है। जिसको लेकर जितेश शर्मा ने रिंकू सिंह से पूछा कि, आप पहली बार बिजनेस क्लास में सफर कर रहे हैं आपको कैसा लग रहा है? इस पर रिंकू सिंह ने कहा कि, बहुत अच्छा लग रहा है मेरा और मेरी मां का सपना था कि मैं इंडिया के लिए खेलू। जो अब साकार होने जा रहा है। इस दौरान मजाकिया लहजे में जितेश शर्मा पूछते हैं कि, मेरे साथ कैसा लग रहा है, इस पर रिंकू सिंह ने कहा कि, काफी अच्छा लग रहा है क्योंकि आप मेरे साथ हैं।
रिंकू सिंह ने आगे कहा कि, “आयरलैंड जाने के लिए आप मेरे साथ हैं क्योंकि इंग्लिश में मेरे हाथ तंग है आपको अच्छी इंग्लिश आती है बिजनेस क्लास में पहली बार ट्रैवल कर रहे हैं, जो हमारे लिए काफी कठिन है । मेरे लिए यह जानना अच्छा है कि क्या करना है और क्या नहीं करना है?”रिंकू सिंह ने आगे कहा कि, यहां थोड़ा-थोड़ा ठंड लग रहा है इसलिए सभी के साथ प्रैक्टिस करने में मजा आएगा।जब जितेश शर्मा ने पूछा कि कोच और कप्तान ने आपसे क्या कहा है? तो इस पर रिंकू सिंह ने कहा कि, “सभी ने बोला है कि प्रेशर नहीं लेना है और खुलकर क्रिकेट खेलना है, मैंने तो संजू भाई से ही कहा है कि क्रिकेट का डर नहीं है, इंटरव्यू का डर है।”
आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान।