Homeफीचर्ड‘कोहली के न खेलने से कोई जिंदगी नहीं थम जाएगी’ सामने आया...

संबंधित खबरें

‘कोहली के न खेलने से कोई जिंदगी नहीं थम जाएगी’ सामने आया आकाश चोपड़ा का बड़ा वयान

आप सभी को पता ही होगा कि भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जा रही है और यह भी पता ही होगा कि विराट कोहली ने कुछ निजी कारणों के चलते पहले दो टेस्ट मुकाबलों से अपना नाम वापस ले लिया था, वे दोनों मुकाबले तो 1-1 की बराबरी पर समाप्त हो गए जिसमें पहला मुकाबल इंग्लैंड और दूसरा टीम इंडिया ने जीता। वहीं विराट के अगले तीनों मुकाबलों में शामिल होने को लेकर सभी फैंस को उम्मीद थी और टीम मैनेजमेंट भी यही कयास लगए हुए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

दरअसल, अभी हाल ही में अगले तीनों मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने अपना स्क्वाड घोषित कर दिया है। जिस स्क्वाड लिस्ट में कोहली का नाम देखने को नहीं मिला तो सभी फैंस में हलचल मच गया और विराट की अनुपस्थिति को लेकर दर्शक अलग-अलग कमेंट भी करने लग गए। वहीं जियो सिनेमा के कमेंटेटर व क्रिकेट जगत के जाने-माने चहरे आकाश चोपड़ा का कोहली को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है जिसके बाद फैंस में टीम इंडिया की जीत को लेकर एक अलग ही उम्मीद की किरण जग गई।

अभी हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से आकाश चोपड़ा ने सभी क्रिकेट फैंस को बड़ा सकारात्मक संदेश दिया है जिसमें चोपड़ा ने कहा, “मैं इतनी दूर नहीं जाऊंगा। ईमानदारी से कहूं तो किसी के आने या जाने से जिंदगी नहीं रुकती। जिंदगी चलती रहनी चाहिए, शो चलते रहना चाहिए। हम कोहली की कमी काफी महसूस कर रहे हैं, मैं बहुत ईमानदार रहूंगा।”

वहीं चोपड़ा आगे कहते हैं, “आप निश्चित रूप से उन्हें (विराट कोहली) मिस कर रहे हैं, लेकिन उनकी अनपस्थिति का मतलब यह नहीं है कि अगर वह वहां नहीं हैं तो आप सीरीज हार जाएंगे क्योंकि उनकी अनुपस्तिथि में आपने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराया था। भारत वास्तव में उस मैच में हार गया था जब वह वहां थे, वह एडिलेड टेस्ट था। लेकिन उसके बाद हमने गाबा का घमंड भी तोड़ दिया।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय