भारत और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए तीसरे और निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम ने 168 रनों से जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही भारत ने वनडे के बाद T20 सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर लिया है। बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 234 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसे चेज करने में न्यूजीलैंड के पसीने छूट गए और पूरी टीम 12.1 ओवर में 66 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। रनों के लिहाज से यह T20I क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इसके अलावा लाखों दर्शकों से भरे स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में न सिर्फ ढेर सारे नए रिकॉर्ड बने बल्कि कई पुराने रिकॉर्ड चकनाचूर भी हो गए।
शुभमन गिल के नाम रहा तीसरा टी-20
तीसरा T20 मुकाबला भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के नाम रहा। इस मैच में शुभमन गिल ने 63 गेंदों पर 12 चौके और 7 छक्के की मदद से 126 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसके बाद वह T20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ टी-20I व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। जबकि शुभमन गिल (208) के नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड पहले से ही दर्ज है।
तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बने गिल
न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक जमाने के साथ स्टार बल्लेबाज सुभमन गिल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक जमाने वाले दुनिया के दूसरे तथा भारत के सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर अहमद शहजाद (22 साल 146 दिन) दूसरे नंबर पर शुभमन गिल(23 साल 146 दिन) और तीसरे नंबर पूर्व दिग्गज सुरेश रैना(23 साल 241 दिन) का नाम शामिल है। इसके अलावा वह रोहित शर्मा,मार्टिन गप्टिल,क्रिस गेल के बाद दुनिया के ऐसे चौथे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने के साथ T20 में भी सेंचुरी लगाई है।
अन्य रिकॉर्ड:-
टेस्ट खेलने वाले देश के खिलाफ टी20 में अब तक की सबसे बड़ी जीत
भारत – 168 रन बनाम न्यूजीलैंड।
भारत – 143 रन बनाम आयरलैंड।
पाकिस्तान – 143 बनाम वेस्ट इंडीज।
टी20I में सबसे बड़ी जीत (रनों के लिहाज से)
श्रीलंका बनाम केन्या – 172 रन (2007)
भारत बनाम न्यूजीलैंड – 168 रन (2023)
पाकिस्तान बनाम हांगकांग – 155 रन (2022)
न्यूजीलैंड द्वारा बनाया गया सबसे कम टी20I स्कोर
60 रन बनाम श्रीलंका चट्टोग्राम 2014
60 रन बनाम बांग्लादेश मीरपुर 2021
66 रन बनाम भारत अहमदाबाद 2023