रविवार को फ्लोरिडा में खेले गए चौथे T20 मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज ने भारतीय टीम को 8 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया है। इस सीरीज में वेस्टइंडीज की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसके चलते सीरीज की समाप्ति पर उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया है। निकोलस पूरन ने 5 वें टी-20 मुकाबले में 47 रन जड़े थे। जिसके चलते वेस्टइंडीज की टीम ने 166 रनों के लक्ष्य का पीछा महज 18 ओवरों में ही कर लिया। निकोलस पूरन इस सीरीज के दौरान थोड़े बहुत चोटिल भी हुए हैं। उन्हें पेट और हाथ में खरोच आई है। जिसकी तस्वीरें हैं इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
दरअसल आखिरी मुकाबले के दौरान निकोलस पूरन के शरीर पर कई जगह गेंद लगी। जिसे उन्होंने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सहन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
निकोलस पूरन ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके घाव नजर आ रहे हैं। मुकाबला के दौरान दो बार गेंद उनके शरीर पर लगी थी। एक बार उनके साथी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग ने शॉट मारा था, जो निकोलस पूरन के पेट में लगी थी। जबकि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की एक गेंद निकला पूरन के हाथ में लगी थी।
बाएं हाथ के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने आखिरी T20 मुकाबले में 35 गेंद पर 47 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग के साथ दूसरे विकेट के लिए 107 रनों की बड़ी साझेदारी की। जिससे भारत पूरी तरीके से इस प्रतियोगिता से बाहर हो गया। निकोलस पूरन ने भारत के खिलाफ पूरे सीरीज के दौरान कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहले मुकाबले में 41 रन,दूसरे में 67रन, तीसरे में 20रन, चौथ में 01रन, तथा पांचवें में 47 रन जड़े थे।