न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड और संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ होने वाले आगामी वनडे और T20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।इस सीरीज के लिए ट्रेंट बोल्ट की 11 महीने बाद वनडे टीम में वापसी हुई है।वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे।ट्रेंट बोल्ट के अलावा उनके साथी तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को भी शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड, इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज और चार मैचों का T20 सीरीज खेलेगा। जिसके बाद वह UAE के खिलाफ तीन मैचों के T20 सीरीज में हिस्सा लेगी। वर्ल्ड कप शुरू होने में अब 2 महीने से भी कम का वक्त बचा है। ऐसे में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेलकर अपनी तैयारी करने वाला है।
केन विलियमसन की अनुपस्थिति में बुधवार को चुनी गई न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के नेतृत्व का जिम्मा टॉम लेथम को सौंपा गया है। केन विलियमसन IPL 2023 के दौरान गुजरात टाइटंस की तरफ से इस सीजन का पहला मुकाबला खेलते हुए चोटिल हो गए थे। चेन्नई के खिलाफ पहले मुकाबले में फील्डिंग करते वक्त केन विलियमसन अपना घुटना चोटिल कर बैठे थे। जिसके बाद उन्हें सर्जरी करवाना पड़ा है। वह लगभग 4 महीने से क्रिकेट से दूर है। उनके आगामी वनडे वर्ल्ड कप में भी खेलने पर संदेह है। वहीं दूसरी तरफ हरफनमौला खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल चोट के चलते टीम में जगह नहीं बना पाए हैं, जबकि मार्क चैपमैन और जिमी नीशम ने निजी कारणों के चलते इस सीरीज में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है।
न्यूजीलैंड वनडे टीम:
टॉम लेथम (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी,विल यंग।
न्यूजीलैंड T20I टीम:
टिम साउदी (कप्तान), फिन एलन (इंग्लैंड), आदि अशोक (यूएई), चाड बोवेस (यूएई), मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर (यूएई), डेवोन कॉनवे (इंग्लैंड), लॉकी फर्ग्यूसन (इंग्लैंड), डीन फॉक्सक्रॉफ्ट (यूएई), मैट हेनरी (इंग्लैंड), बेन लिस्टर (यूएई), काइल जैमीसन, कोल मैककोन्ची (यूएई), एडम मिल्ने (इंग्लैंड), डेरिल मिशेल (इंग्लैंड), जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स (इंग्लैंड), रचिन रवींद्र , मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी (इंग्लैंड), ब्लेयर टिकनर (यूएई), विल यंग (यूएई)।