वर्ल्ड कप 2023 के उद्घाटन मैच में 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की भिड़ंत होने वाली है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। दरअसल न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट की आधिकारिक घोषणा के अनुसार, केन विलियमसन शुक्रवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच में हिस्सा जरूर लेंगे।लेकिन वह केवल एक बल्लेबाज के रूप में ही खेलेंगे। मतलब मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए नजर नहीं आएंगे।
दरअसल केन विलियमसन को IPL 2023 में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस की तरफ से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उद्घाटन मैच खेलते हुए फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी। जिसके चलते वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। चोटिल होकर स्वदेश लौटने के बाद केन विलियमसन ने अपने घुटने की सर्जरी कराई थी। जिससे वह रिकवर हो रहे हैं। केन विलियमसन ने करीब 6 महीने से न्यूजीलैंड के लिए कोई भी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। पाकिस्तान के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे वार्म-अप मुकाबले में केन विलियमसन लंबे समय के बाद बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने बयान में कहा कि, “कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ ICC क्रिकेट विश्व कप के शुरुआती मैच में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि वह अपने घुटने की चोट से रिकवर हो रहे हैं।विलियमसन हैदराबाद में पाकिस्तान के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में केवल बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे, उनका लक्ष्य सोमवार को तिरुवनंतपुरम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे और अंतिम अभ्यास मैच में बल्लेबाजी और फील्डिंग करना होगा।”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केन विलियमसन की अनुपस्थिति में टॉम लैथम पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच में टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।