भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ आज शाम पहला टी20 मैच खेलकर साल 2023 का आगाज करने जा रही है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर शाम 7:00 बजे से खेला जाना है। उससे पहले टीम इंडिया की जर्सी में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। दरअसल भारतीय टीम की जर्सी पर अब MPL का लोगो नजर नहीं आएगा। क्योंकि MPL ने स्पॉन्सरशिप से अपना हाथ पीछे खींच लिया है।MPL की जगह टीम इंडिया को नया स्पांसर मिल गया है जिसका नाम किलर है। किलर कपड़ों का एक ब्रांड है।
MPL के पास साल 2023 तक भारतीय टीम के स्पॉन्सरशिप का अधिकार था। लेकिन उसने करीब एक साल पहले ही अपना कांट्रैक्ट खत्म कर दिया है। जिस कारण टीम इंडिया को नया स्पांसर खोजना पड़ा। आपको बता दें कुछ दिन पहले BCCI को अपने टाइटल स्पॉन्सर में भी बदलाव करना पड़ा था। जब पेटीएम ने भी समय से पहले अपना कांट्रैक्ट तोड़ दिया था। जिसके बाद मास्टरकार्ड द्वारा BCCI के टाइटल स्पॉन्सर की भूमिका निभाई जा रही है।
युज़वेंद्र चहल ने शेयर की तस्वीर
भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, फैंटास्टिक-5, टी 20 सीरीज के लिए तैयार, इस तस्वीर में ऋतुराज गायकवाड,मुकेश कुमार, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह भी चहल के साथ नजर आ रहे हैं। जिसमें भारतीय टीम की नई जर्सी दिख रही है जिसपर किलर का लोगों लगा हुआ है।
भारत संभावित प्लेइंग इलेवन
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल/वॉशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।