साल 2023 इस समय अपनी समाप्ति की ओर अग्रसर है। अगर WTC और वनडे वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी न मिलने के गम को भुला दिया जाए तो यह साल भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई मामलों में बेहद खास रहा है। भारतीय टीम ने पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप, उसके बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि वह अंत में वे ट्रॉफी जीतने से चूक गए। इसके अलावा टीम इंडिया ने इस साल कई उपलब्धियां भी हासिल की है।
भारत ने इस साल पहले ऑस्ट्रेलिया को हराकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, उसके बाद एशिया कप 2023 जीता, फिर ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज तथा पांच मैचों की T20 सीरीज में शिकस्त दी, वहीं दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में वनडे सीरीज हराया। इस तरीके की कई छोटी-बड़ी उपलब्धियां भारतीय टीम ने इस वर्ष हासिल की है। ऐसे में अब जब हम अगले वर्ष में प्रवेश करने जा रहे हैं, तो आने वाले वर्ष में हमारे लिए सबसे बड़ा टास्क क्या रहने वाला है और अभी तक घोषित तीन महीने का टीम इंडिया का शेड्यूल क्या है? आइए इस पर चर्चा कर लेते हैं-
अभी फिलहाल भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है, जहां वह 3-7 जनवरी के दौरान दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में खेलकर इस दौरे को समाप्त करेगी। उसके बाद के शेड्यूल की बात करें, तो भारत अफगानिस्तान की मेजबानी के लिए तैयार है। जहां 11 से 17 जनवरी के दौरान तीन T20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद इंग्लैंड भारत दौरे पर आने वाला है। जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है।
इस टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद टीम इंडिया समेत पूरा क्रिकेट जगत IPL के रंग में रंग जाएगा। IPL 2024 की शुरुआत कब होगी? अभी तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। परंतु सूत्रों की माने तो इसका आगाज आगामी 22 मार्च से हो सकता है। जिसका शेड्यूल अभी तक नहीं आया है। IPL 2024 की समाप्ति के बाद टीम इंडिया की नज़रें T20 वर्ल्ड कप 2024 पर होंगी। जो इस साल का सबसे बड़ा टास्क होगा।
IND vs AFG टी-20 सीरीज का शेड्यूल:-
पहला टी20- 11 जनवरी, मोहाली
दूसरा टी20- 14 जनवरी, इंदौर
तीसरा टी20- 17 जनवरी, बेंगलुरु
इंग्लैंड का भारत दौरा(5 मैचों की टेस्ट सीरीज):-
पहला टेस्ट- 25-29 जनवरी,हैदराबद
दूसरा टेस्ट- 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम
तीसरा टेस्ट- 15-19 फरवरी, राजकोट
चौथा टेस्ट- 23-27 फरवरी,रांची
पांचवां टेस्ट- 7-11 मार्च, धर्मशाला