HomeIPL2023IPL 2023 में फिसड्डी साबित हो रही DC के सामने नई मुसीबत,16...

संबंधित खबरें

IPL 2023 में फिसड्डी साबित हो रही DC के सामने नई मुसीबत,16 बैट, ग्लब्स और जूते हो गए चोरी

IPL 2023 में डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाले दिल्ली कैपिटल्स अब तक पूरी तरीके से फिसड्डी नजर आई है।इस टूर्नामेंट में DC ने अभी तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से उसे प्रत्येक बार हार का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते वह अंक तालिका में 10वें अर्थात सबसे निचले पायदान पर हैं। इन सब के इतर दिल्ली कैपिटल से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों के बैट, पैड, ग्लब्स और जूते तक चोरी हो गए हैं।इस मामले को लेकर DC ने शिकायत दर्ज कराई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस घटना में ढेर सारे विदेशी खिलाड़ियों के बल्ले भी चोरी हुए हैं। जिनकी अनुमानित कीमत एक लाख रुपए से भी अधिक बताई जा रही है। दिल्ली कैपिटल्स के करीब आधा दर्जन बल्लेबाजों के कुल 16 बैट चोरी हुए हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक DC के साथ यह घटना तब घटित हुई जब वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबला खेलने के बाद राजधानी दिल्ली पहुंचे। इस दौरान उन खिलाड़ियों के पास उनका किट बैग पहुंचा तो उनके होश उड़ गए। कप्तान डेविड वार्नर के तीन बैट, मिचेल मार्श के दो बैट,फिल साल्ट के तीन बैट और यश धुल के 5 बैट चोरी हुए हैं। इसके अलावा अन्य खिलाड़ियों के ग्लब्स और जूतों के अलावा अन्य क्रिकेटिंग उपकरण दिल्ली नहीं पहुंच पाए हैं।

कंपनियों से बैट उपलब्ध कराने की अपील

मंगलवार को दिल्ली कैपिटल की टीम ने किसी तरीके से अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। बताया जा रहा है कि कुछ बल्लेबाजों ने अपने एजेंटों से संपर्क कर बैट कंपनियों से अगले गेम तक बल्ले भेजने की अपील की है।विदेशी खिलाड़ियों को इतना जल्दी बैट मिल पाना मुश्किल लग रहा है। परंतु जो विदेशी बैट मेकिंग कंपनी भारत में भी हैं। उन्हें आसानी से बैट उपलब्ध हो सकता है। दिल्ली कैपिटल्स को अपना अगला मुकाबला 20 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेलना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय